राजनांदगांव। Corona Effect : कोरोना संक्रमण का खतरा लौटने के अंदेशे ने प्रशासन को एक बार फिर सख्ती के लिए तैयार कर दिया है। बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम के सभी वार्डों में शारीरिक दूरी के नियमों व मास्क के अलावा शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराने राविभागों के प्रमुख अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित अधिकारी उन्हें आबंटित वार्डों में सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक सभी वार्ड का निरीक्षण करेंगे।
आबंटित वार्ड में स्थित राशन, किराना दुकान, एटीएम, बैंक, दुग्ध पार्लर, फल-सब्जी दुकान या सार्वजनिक स्थल पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे तथा लोगों को नगरीय निकाय में अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग से जागरूक कराने का कार्य करेंगे। प्रतिदिन दोपहर 12 बजे अपने वार्ड की गतिविधियों के संबंध में एक रिपोर्ट अधीक्षक जिला कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
कुछ दिनों से जिले में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। पड़ोसी राज्यों में नए मरीजों का आंकड़ा अचानक बढ़ने से भी प्रशासन ने कान खड़े हो गये हैं। यही कारण है कि अब फिर से सख्ती शुरू की जा रही है। लोगों को नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जाने लगा है।
इन अधिकारियों की तैनाती
वार्ड1 में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता डीके नेताम, वार्ड 2 में पीएचई के सहायक अभियंता आरएन गांगुली, वार्ड3 में पीएचई के सहायक अभियंता आरके शर्मा, वार्ड 4 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के सहायक अभियंता तेजराम साहू, वार्ड 5 में लोक निर्माण विभाग सेतु के सहायक अभियंता विवेक शुक्ला, वार्ड 6 में जल संसाधन संभाग के सहायक अभियंता एमएल भलावी, वार्ड 7 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना के सहायक अभियंता ज्ञानेंद्र कश्यप, वार्ड 8 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री पीपी खरे, वार्ड 9 में सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग जितेंद्र राजपायली, वार्ड 10 में गृह निर्माण मंडल के सहायक अभियंता हेमराव बावनथरे, वार्ड11 में क्रेडा के सहायक अभियंता चिराग अग्रवाल, वार्ड 12 में जेई के्रडा जितेंद्र निर्मलकर, वार्ड 13 में जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, वार्ड 14 में जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन भूपेंद्र साहू, वार्ड 15 में जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता उमश मिश्रा, वार्ड 16 में खेल विभाग के सहायक संचालक ए एक्का, वार्ड 17 में महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश, वार्ड 18 में योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी सरोज सिंह कंवर, वार्ड 19 में कृषि विभाग के उप संचालक जीएस धु्रवे, वार्ड 20 में उद्यानिकी के सहायक संचालक आरके शर्मा, वार्ड 21 में मत्स्य विभाग के सहायक संचालक गीतांजलि गजभिये, वार्ड 22 में ग्राम सड़क विकास अभिकरण के सहायक अभियंता आरआर खरे, वार्ड 23 में सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी टीकम सिंह ठाकुर, वार्ड 24 में जल संसाधन के सहायक अभियंता एसके झा, वार्ड 25 में बीज निगम के प्रक्रिया प्रभारी आरएमएस रघुवंशी, वार्ड 26 में खनिज अधिकारी राजेश माल्वे, वार्ड 27 में खाद्य अधिकारी केके सोमावार, वार्ड 28 में नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक एलपी पैकरा, वार्ड 29 में जिला विपणन अधिकारी सौरभ भारद्वाज, वार्ड 30 में जिला केंद्रीय सहकारिता बैंक के महाप्रबंधक सुनिल वर्मा, वार्ड 31 में सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं पीएस लोन्हारे, वार्ड 32 में महाप्रबंधक व्यापार एवं उद्योग केंद्र राजीव शुक्ला, वार्ड 33 में सहायक संचालक ग्रामोद्योग अनिल कंवर, वार्ड 34 में उप संचालक हाथकरघा विभाग इंद्रराज सिंह, वार्ड 35 में सहायक अभियंता जल संसाधन एके शुक्ला, वार्ड 36 में सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर, वार्ड क्रमांक 37 में उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश सूर्यभार सिंह ठाकुर, वार्ड 38 में जिला पंजीयक प्रियंका श्रीरंगे, वार्ड 39 में सहायक परिक्षेत्र प्रबंधक लोक निर्माण विभाग अगमदास बंजारा, वार्ड 40 में जिला अन्त्यावसायी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिग्विजय सिंह नेताम, वार्ड 41 में सहायक अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल कमलेश कुमार, वार्ड 42 में अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सेतु केके पाल, वार्ड 43 में उप संचालक समाज कल्याण बीएल ठाकुर, वार्ड 44 में श्रम पदाधिकारी अनिल कुमार कुजूर, वार्ड 45 में सहायक संचालक कौशल विकास नितिन हिरवानी, वार्ड 46 में सहायक आयुक्त राज्यकर विभाग हेमन्त सिन्हा, वार्ड 47 में प्रभारी सचिव मण्डी श्री रामलाल साहू, वार्ड 48 में सहायक अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बीआर बघेल, वार्ड 49 में मैनेजर छत्तीसगढ़ राज्य सह. दुग्ध महासंघ आरएल टेकाम, वार्ड 50 में मिशन मैनेजर राष्ट्रीय शहरी अजी. मिशन रामकुमार कश्यप तथा वार्ड 51 में उप संचालक स्थानीय संपरीक्षक गिरीश कुमार कुर्रे की ड्यूटी लगाई गई है।