खैरागढ़। ग्राम पंचायत झिकादाह के आश्रित ग्राम उदरी नवागांव में सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं शीतला माता मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू थे। अध्यक्षता जपं खैरागढ़ अध्यक्ष मुरली वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच रेखा पाल, उपसरपंच प्रवीण सायतोड़े, जनक पाल, डा.भोला साहू, बीरेंद्र निर्मलकर व अन्य उपस्थित रहे। अतिथियों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के प्रयास से ग्राम विकास को गति दी जा सकती है, और ग्राम विकास की अवधारणा को सफल बनाया जा सकता है। उद्यम और रोजगार से ही व्यक्ति और समाज की परख और पहचान होती है। ग्रामीणों की मांग को लेकर पुल निर्माण के लिए संयुक्त रूप से पांच लाख और मुरली वर्मा ने भी सीसी रोड के लिए तीन लाख की घोषणा की।
महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कल
राजपूत क्षत्रिय महासभा रहटादाह उपसमिति खैरागढ़ द्वारा चिखलदाह में महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन 22 अक्टूबर को आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल होंगे। अध्यक्षता केंद्रीय महासभा के अध्यक्ष होरी सिंह डोड करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान, बद्रीविशाल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य कमलेश्वर सिंह ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग से पांच एकड़ भूमि पर विशाल महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इसका उपयोग सामाजिक बंधुओं के अतिरिक्त अन्य समुदाय के लोग शादी-विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए कर सकते हैं। सामुदायिक भवन का डिजाइन एवं अधोसंरचना के निर्माण के लिए तकनीकी विशेषज्ञों का सहयोग लिया जाएगा। भवन को सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। इसके निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त समाजिकजनों से भी सहयोग की अपेक्षा होगी।