राजनांदगांव । शहर से लगे ग्राम कोटरासरार में जंगली सूअर की हत्या कर मांस को बेचने के फिराक में घूम रहे चार आरोपितों को लालबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने गांव में बिजली का करंट लगाकर जंगली सूअर का शिकार किया और उसकी हत्या कर दी। आरोपितों ने अवैध तरीके से रुपये कमाने के लालच में घटना को अंजाम दिया है। मुखबिर से सूचना मिलते ही लालबाग पुलिस की टीम कोटरासरार पहुंची और आरोपितों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने 25 किलो जंगली सूअर का मास भी बरामद किया है, जिसे पुलिस ने वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।
लालबाग थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कोटरासरार में कुछ व्यक्तियों के द्वारा जंगली सूअर की हत्या करने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद टीआई जितेंद्र अपनी टीम के साथ कोटरासरार पहुंचें। गांव में पतासाजी की गई, जिसके बाद पुलिस ने रामा निषाद (32 वर्ष), भोजतात साहू (33 वर्ष), प्रीतम सिन्हा (21 वर्ष) और राजेंद्र यादव (25 वर्ष) सभी कोटरासरार के आरोपितों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपित जंगली सूअर का मांस बेचकर पैसे कमाने के फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही गांव में पुलिस पहुंच गई और आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस ने जंगली सूअर के मांस को बरामद कर वन विभाग को सौंपा है। वहीं आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर अभिरक्षा में लिया गया है। सोमवार को आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
मूर्ति को खंडित करने वाला गया जेल
राजनांदगांव। खैरागढ़ पुलिस ने शीतला मंदिर में घुसकर मूर्ति को खंडित कर गाली-गलौज करने वाले आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ाडीह का है, जहां शीतला मंदिर में घुसकर गांव के ही गौतम वर्मा (45 वर्ष) मूर्ति को खंडित किया। वहीं नशे में धूत आरोपित ने मंदिर के भीतर अश्लील गालियां भी दी। गांव के महेश्वर वर्मा की सूचना पर खैरागढ़ पुलिस की टीम गाड़ाडीह पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपित गौतम नशे में था। शीतला मंदिर में घुसकर उसने मूर्ति को खंडित करने की कोशिश की। वहीं गाली-गलौज भी कर रहा था। थाना प्रभारी निलेश पांडे ने बताया कि आरोपित गौतम वर्मा को जेल भेज दिया गया है।