राजनांदगांव। परमात्मा एक सेवक मंडल नागपुर के तत्वाधान और सेवकों की ओर से मानव धर्म का भव्य सेवक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां शारीरिक, मानसिक व आर्थिक दुखों से पीड़ित व अज्ञानी मानव का निष्काम भाव से भगवत कृपा का परिचय कराकर उन्हें अंधश्रद्धा बुरे व्यसन एवं सामाजिक बुराईयों से मुक्त कर सुखमय जीवन जीने की प्रेरणा देने वाले मानव धर्म के संस्थापक बाबा जूमदेव के आदेशानुसार जन जागृति के लिए राजनांदगांव में सामूहिक जनरल एवं शोभायात्रा व सेवक सम्मेलन स्टेट हाई स्कूल में रविवार को रखा गया था। कार्यक्रम के अध्यक्ष राजू मदनकर, कार्यक्रम का उद्घाटक बालाजी नंदनकर, कार्यक्रम के संचालक मान राधेश्याम ठाकरे व पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक डॉ रमन सिंह व वरिष्ठ मार्गदर्शक यादव राव पराते व समस्त आयोजक समिति के पदाधिकारी नारद राम साहू, तुलसी राम कोसरे, कपिल साहू, भगवानी मंडले, सेवक राम वर्मा और सभी सेवक गण उपस्थित थे।
........................................
पनेका में मनाई गई गुरु घासीदास जयंती
फोटो 31 राज 20
राजनांदगांव। समीपस्थ ग्राम पंचायत पनेका में संत शिरोमणी गुरु घासीदास बाबा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केबिनेट मंत्री धनेश पाटिला उपस्थित थे। सामाजिक बंधुओं सहित सभी ग्रामीणों के सहयोग झांकी ग्राम में भ्रमण किया। मुख्य अतिथि धनेश पाटिला द्वारा पूजा आरती कर ज्योति प्रज्जलित किया।
तत्पश्चात विशेष अतिथि के रूप में कमला कॉलेज के प्राध्यापक रात्रे ने अपने उद्बोधन में कहा गुरू बाबा ने हमें नया जीवन दिया हमें उनके बतायें रास्तो पर चलना है। विशेष अतिथि के रूप में जिला सेवा सतनामी समिति के अध्यक्ष किशन लाल बरैया ने कहा सत्य ही ईश्वर है। इन्ही पदचिन्हों पर चलना चाहिए। सामाजिक कर्मठ बंधु, रामजी भारती, पंकज लाल बांधव, पुलिस आरक्षक छन्नूलाल खुंटे, आरक्षक यशवंत बंजारे, सतनामी समाज के संरक्षक सीडी बांधव, उपेन्द्र रामटेके, डॉ ललित रामटेके (कृषि वैज्ञानिक), पुनउराम खुंटे ने बाबा के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी। डॉ थानेश्वर पाटिला की उपस्थिति विशेष रूप से थी। कार्यक्रम में ग्राम के पंच-सरपंच, महिला कमांडो स्वयं सहायता समूह, मितानीन, बिहान समूह सभी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व सरपंच एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अध्यक्ष पंकज लाल बांधन ने किया।
..........................
तिमाही सर्वेक्षण में 18वा व 19वा स्थान
राजनांदगांव। शासन निर्देश के अनुक्रम में स्वच्छ भारत मिशन व मिशन क्लीन सिटी योजना का क्रियान्वयन नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जिसके तहत शहर में समुचित साफ सफाई व्यवस्था, खुले में शौच मुक्त, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, एसएलआरएम सेन्टर में कचरा का पृथकीकरण, टेंचिंग ग्राऊण्ड में कचरा का विनष्टिकरण के साथ साथ प्लास्टिक मुक्त आदि कार्य निगम के स्वास्थ्य अमला द्वारा लगन के साथ किया जा रहा है।
इसी का परिणाम है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तिमाही प्रथम सर्वेक्षण में नगर निगम को 19वां स्थान एवं तिमाही द्वितीय सर्वेक्षण में 18वां स्थान प्राप्त हुआ है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में उच्च स्थान प्राप्त करने युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत स्वास्थ्य अमला द्वारा नालियों, नालों, सड़को, गलियों, मोहल्लों की सफाई कर कचरा उठाने के साथ साथ सार्वजनिक शौचालयों की सफाई की जा रही है। साथ ही डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कर एसएलआरएम सेन्टर में गीला व सुखा कचरा पृथक कर टेंचिंग ग्राउण्ड में विनिष्टकरण की कार्यवाही की जा रही है। इसमें सामाजिक संस्थाओं के साथ साथ नागरिकों की भी सहभागिता ली जा रही है। इसके अलावा सफाई मित्र व स्वच्छता दीदीयों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
टॉप टेन शामिल होने प्रयास
आयुक्त कौशिक ने बताया कि इसी का परिणाम है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के सर्वेक्षण के प्रथम पाली में भरत सरकार द्वारा घोषित परिणाम में तिमाही प्रथम सर्वेक्षण में राजनांदगांव नगर निगम को 19वॉ स्थान एवं तिमाही द्वितीय सर्वेक्षण में 18वॉ स्थान प्राप्त हुआ है। इस प्रकार शहर ने टॉप 20 में स्थान बनाया है और द्वितीय पाली के फाईनल सर्वेक्षण जो 4 जनवरी से प्रारंभ होगी। उसमें टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने युद्ध स्तर पर प्रयार कर रही है। इसी प्रकार इस वर्ष में खुले में शौच मुक्त के तहत सर्वे की टीम रिर्पोट में को ओडीएफ प्लस, प्लस प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम एवं संस्कारधानी के नागरिकों के सहयोग से विगत वर्षो 2014 से स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च रैंक प्राप्त कर रहे है। इस वर्ष के सर्वेक्षण में टॉप 10 में उच्च स्थान प्राप्त करने प्रयास कर रहे है।