राजनांदगांव । शहर की सबसे व्यस्तम मार्ग जयस्तंभ चौक से महावीर चौक में सड़क किनारे मटका व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को जल्द ही पुरानी गंज मंडी वाले हाट-बाजार में शिफ्ट कर दिया जाएगा। आयुक्त डा. आशुतोष चतुर्वेदी के अनुसार इस आशय का प्रस्ताव महापौर परिषद में लंबित है। पारित होने के बाद उस पर अमल किया जाएगा। नगर निगम ने मटका व्यावसायियों को 10 दिन के भीतर सड़क से कब्जा हटाने की चेतावनी दी थी, लेकिन दुकानदारों पर चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा। दुकानदार निगम के अफसरों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। सड़क में मिट्टी से निर्मित सामान बेचने के कारण आए दिन जाम की स्थिति रहती है।
नगर निगम क्षेत्र में सौंदर्यीकरण में बाधा बने अवैध कब्जों को प्रशासन ने सख्ती से हटा दिया था। कुछ माह पहले ही निगम द्वारा शहर में अवैध दुकानदारों को हटाया गया था, ताकि शहर की सुंदरता बनी रही। इसी के चलते महावीर चौक से जयस्तंभ चौक तक मटका व्यावसाय वालों को निगम द्वारा नोटिस दिया गया था, क्योंकि वह लोग अपने सामानों को रोड में लगा देते है। इससे सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। वहां से आने-जाने वालों को काफी कठिनाई होती है। बड़े वाहन तो जा भी नही सकते क्योंकि मटका वालों के कारण सड़क सकरी हो गई है। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसकी शिकायत आसपास वालों ने भी कर चुके है। इसी को देखते हुए आयुक्त ने सभी मटका वालो को नोटिस दिया था।
व्यवस्थापन की स्थायी समाधान है
सड़कों पर स्थायी रूप से ठेला-गुमटी लगाकर व्यापार करने वालों से होने वाली परेशानी को देखते हुए उनके व्यवस्थापन की प्रक्रिया की जानी चाहिए। समुचित जगह पर व्यवस्थापन की इस समस्या का स्थायी समाधान माना जा रहा है। मटका व्यापारी लंबे समय से वहां पर कारोबार कर रहे हैं। तब यातायात का दबाव उतना नहीं था। अब उस मार्ग पर पूरे समय यातायात का दबाव रहता है। ऐसे में उन्हें हाट-बाजार या अन्यत्र विस्थापित करना बेहद जरूरी माना जा रहा है।
बयान - हम लोग कई सालों से दुकान लगा रहे हैं। अब बोलते है कि यहां दुकान नही लगाना है। हम लोगों को हाट बाजार भेज रहे हैं। हम लोगों को कहीं नहीं जाना है। अगर प्रशासन दबाव डालेगा तो जाना ही पडेगा परंतु हम लोगों की इच्छा नहीं है ।
राम यादव, मटका व्यवसायी
बयान- एमआईसी में बात रखी गई है। कुछ दिनों में निर्णय होने के बाद ऐसे व्यापारियों को हाट बाजार में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
डा. आशुतोष चतुर्वेदी , आयुक्त, नगर निगम