राजनांदगांव॥ कई लोकल ट्रेनों का परिचालन अभी भी रद है। लोकल ट्रेनों का परिचालन रद होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की परेशानियों को दिखते हुए 23 लंबी दूरी के ट्रेनों में एमएसटी की सुविधा लागू कर दी गई है। एमएसटी लागू होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है। राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से अलग-अलग शहरों के लिए रोजना करीब 1000 से अधिक यात्री रवाना होते हैं। रेलवे ने लोकल ट्रेनों में ही एमएसटी की सुविधा दी थी, अब लंबी दूरी के ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। एमएसटी की सुविधा मिलने के बाद रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर में यात्रियों की कतार लग रही है। यात्री लंबे समय से एमएसटी सुविधा लागू होने का इंतजार कर रहे थे।
दो साल बाद हुई शुरूः कोरोना संक्रमण काल के पहले दौर में रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया। वहीं एमएसटी, सीनियर सिटीजन, दिव्यांगों को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती कर दी थी। स्थिति सामान्य होने के बाद यात्री पुनः एमएसटी सुविधा मिलने की आस लगाए थे। लेकिन रेलवे ने एमएसटी की सुविधा नहीं दी। वर्तमान में कई लोकल ट्रेनें, एक्सप्रेस ट्रेनें रद चल रही है। ट्रेनों का परिचालन रद होने के बाद रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में एमएसटी सुविधा शुरू कर दी है। रेलवे ने कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन का रद किया है। जिसके बाद से रेलवे के टिकट काउंटर में रिफंड के लिए यात्रियों की लाइन लग रही है।
अनारक्षित कोच में कर सकेंगे सफरः यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने मासिक सीजन टिकट धारकों को लंबी दूरी की 23 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के अनारक्षित कोच में यात्रा करने की सुविधा प्रदान की है। दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में रायपुर से बिलासपुर तक, भोपाल-दुर्ग अमरकंटक में बिलासपुर से रायपुर, कोरबा विशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस में कोरबा से रायपुर, बिलासपुर-अमृत सर छत्तीसग़ढ़ एक्सप्रेस में दुर्ग से बिलासपुर,हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस में गोंदिया से रायपुर, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस में नागपुर से गोंदिया, तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस में बिलासपुर से रायपुर,नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर से दुर्ग, बिलासपुर-नागपुर एक्सप्रेस में बिलासपुर से नागपुर, नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस में नागपुर से बिलासपुर तक, रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस में रायगढ़ से गोंदिया तक सफर कर सकेंगे।