नईदुनिया प्रतिनिधि, राजनांदगांव। बजरंगपुर नवागांव के मिनी स्टेडियम में श्री राधे निकुंज आश्रम जंजगिरी भिलाई वाले नारायण महाराज शिव महापुराण कथा सुनाएंगे। इसी जगह पर पहले प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा कथा सुनाने वाले थे। सहयोग राशि कम पड़ने के चलते आयोजकों ने हाथ खींच लिए। अब वहां साहू परिवार कथा करा रहा है। शुरुआत रविवार को दोपहर एक बजे कलश यात्रा के साथ होगी। सोमवार से कथा शुरू होगी।
नवागांव में चार माह से पं. मिश्रा की कथा कराने की तैयारी चल रही थी। इसे लेकर आसपास के क्षेत्र में शिवभक्तों में उत्साह देखा जा रहा था। आयोजकों ने सिहोर की संस्थान को अग्रिम भुगतान भी कर दिया था, लेकिन आयोजन के पहले संपूर्ण राशि एकमुश्त देने की मांग के बाद इसमें पेंच फंस गया। हरसंभव प्रयासों के बाद भी आयोजक तय राशि नहीं जुटा सके। इस कारण पं. मिश्रा की कथा अंतत: निरस्त करनी पड़ी।
आयोजन की जिम्मेदारी साहू परिवार की तरफ से ट्रांसपोर्ट व्यवसायी गौरव कुमार साहू और महाकाल मित्र मंडल के साथ वार्डवासियों ने उठाई है। रविवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी जो वार्ड का भ्रमण करेगी। इस दौरान कथावाचक पं. नारायण महाराज का स्वागत भी किया जाएगा। 18 अगस्त से कथा शुरू होगी जो 24 अगस्त तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगी।