डोंगरगढ़ (नईदुनिया न्यूज)। नगर स्थित रेलवे फाटक बंद होने से लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फाटक बंद होने से लोगों में आक्रोश है। नये अंडर ब्रिज बनने के बाद रेलवे प्रशासन ने तीन दिन पहले ही रेलवे क्रासिंग को बंद कर दिया। फाटक बंद होने से आवागमन बंद हो गया है। खासकर मंदिर दर्शन के लिए फाटक क्रास कर आने वाले लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी
अंडरब्रिज बनने के बाद मंदिर के पास स्थित रेल्वे फाटक क्रासिंग को रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया है। बम्लेश्वरी, चंद्रगिरी, प्रज्ञागिरी स्थल पर पहुंचने वाले के लिए फाटक मुख्य मार्ग था। रेलवे फाटक से ही बड़े वाहनों को गुजरते थे। लेकिन फाटक पूर्ण रूप से बंद होने के कारण वाहन चालकों की भी परेशानी बढ़ गई है। वाहन चालकों को अंडर ब्रिज जाने के लिए घूमकर जाना पड़ रहा है।
पटरी पार करने वाले लोगों को कर रहे जागरूक
रेल पटरी पार करने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रेलवे के अफसर लोगों को पटरी पार नहीं करने की समझाइश दे रहे हैं। ताकि रेल हादसे को रोका जा सकें। रेलवे द्वारा तीन दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे के अफसरों ने बताया कि अब ट्रेनों की गति 130 किमी प्रति घंटा कर दी गई है। ऐसे में यदि वे पटरी पर किसी ट्रेन की चपेट में आते हैं तो उनका बचना नामुमकिन है। अब पटरियों के पार करने या खाली समझकर बैठने से बचें। क्योंकि ऐसी स्थिति में 130 किमी की गति से आ रही ट्रेन को रोकने के भी प्रयास के बावजूद चपेट आना तय है। डोंगरगढ़ आरपीएफ द्वारा में चलाए गए इस अभियान में लोगों को बताया कि उनके अलावा जानवरों को भी पटरी पर नहीं आने देना है। इस अभियान में सभी जुटे हुए हैं। अभियान मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर पंकज चुघ के मार्गदर्शन में आरपीएफ डोंगरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, पीके बाबू, प्रधान आरक्षक सत्यजीत सिंह, आरक्षक एम.के सक्सेना, एडी ढबाले, विरेंद्र कुमार कुशवाहा ने जागरुता अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षा का संदेश दिया। इस दौरान मुसराकला के सरपंच कमल निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।