पुजारी की गंदी हरकत... घर में पूजा-पाठ के बहाने नाबालिग का किया यौन शोषण, पुलिस ने पहुंचाया जेल
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक पुजारी की काली करतूत देखने को मिली है, जहां उसने घर में पूजा-पाठ के बहाने नाबालिग का यौन शोषण कर दिया। थाने में जो रिपोर्ट दर्ज की गई, उसमें पता चला कि पुनीत दास नाबालिग लड़की के साथ कई साल से यौन शोषण कर रहा है। पुजारी को गांव में सभी साहेब कहकर बुलाते हैं।
Publish Date: Sun, 20 Jul 2025 07:25:49 PM (IST)
Updated Date: Sun, 20 Jul 2025 07:25:49 PM (IST)
घर में पूजा-पाठ के बहाने पुजारी ने नाबालिग का किया यौन शोषण (सांकेतिक तस्वीर)नईदुनिया न्यूज, राजनांदगांव: घर में पूजा-पाठ के बहाने नाबालिग से शारीरिक शोषण करने वाले तथाकथित साहेब को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 19 जुलाई को खैरागढ़ जिले में प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम करमतरा में रहने वाला पुनीत दास साहू जिसको गांव में सभी साहेब कहकर बुलाते हैं और जो पाठ करता है, वह उसकी अबोध नाबालिग बहन के साथ कई साल से शारीरिक शोषण करते आ रहा है।
पुलिस ने महज चार घंटे में किया गिरफ्तार
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान केसीजी पुलिस ने आरोपित ग्राम करमतरा निवासी 54 वर्षीय पुनित दास साहू उर्फ साहेब को प्रथम सूचना दर्ज करने के महज चार घंटे में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।