राजनांदगांव (ब्यूरो)। रुपए डबल करने और जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में जेल की हवा खा रहे वी ग्रुप के डायरेक्टर कमलेश वर्मा पिता पलटन वर्मा के खिलाफ चार सौ बीसी का एक और प्रकरण दर्ज हुआ है। इस बार उसके खिलाफ शिकायत करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके गृह ग्राम कृतबांस (थाना गंडई) के ही रहने वाले आत्माराम पिता पुसउ राम है। पुलिस के अनुसार जालसाजी आरोप में जेल में बंद कमलेश वर्मा ने अपने पड़ोसी को 11 साल पहले यह कहकर ठगा था कि 6 माह में उसके रुपए 9 गुना कर देगा। एफआईआर में कृतबांस के ही बांके लाल पिता उमेंद लाल का भी नाम है जिसने कमलेश के साथ मिलकर मार्केट नेटवर्किग कंपनी परफेक्ट ऐम के नाम पर उक्त ग्रामीण के साथ धोखाधड़ी की थी।
पुलिस के अनुसार मामला वर्ष 2003 का है। तब कमलेश और उसके साथी ने प्रार्थी से 300 रुपए का 6 माह में 2600 रुपए करने का वादा कर धोखाधड़ी किया था। आत्मा राम की रिपोर्ट पर थाना गंड़ई में आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
और कई हैं ठगी के शिकार
शिकायत के बाद की गई पड़ताल में पुलिस ने कमलेश के खिलाफ कई और मामलों का पता लगाया। बताया गया कि आरोपी कमलेश वर्मा एवं बांके लाल ने मार्केट नेटवर्क कंपनी परफेक्ट ऐम की फ्रेंचायजी ली थी। तब उन्होंने वर्ष 2003 में ग्राम कृतबांस के आसपास के गांवों से करीबन 150 लोगों से रुपए लेकर रसीद दिया गया। फिर एक माह बाद पुलिस की छापेमारी के दौरान कंपनी बंद हो गई। प्रार्थी द्वारा अपना पैसा वापस करने कहने पर आरोपियों द्वारा कहा जाता था कि कंपनी बंद हो गई है। जल्द ही रुपए वापस कर देगें। इस तरह आरोपियों द्वारा निवेशकों को झूठे वादे कर 10 वर्ष से रुपए के लिए घुमाया जा रहा था। आरोपी बांके लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि वी रियॉलिटिश इंडिया लिमिटेड़ कंपनी (वी ग्रुप) के संचालक कमलेश वर्मा के खिलाफ लगातार धोखाधड़ी की शिकायतें मिल रही है। आवश्यकता पड़ी तो और अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।