Rajnandgaon News: मोबाइल पर सस्ता वाहन बिक्री करने का विज्ञापन दिखाकर ठगी करने वाला ठग गया जेल
वेदक से कुल 6,50,000 रूपये लेकर धोखाधड़ी करना पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Fri, 23 Dec 2022 05:11:21 PM (IST)
Updated Date: Fri, 23 Dec 2022 05:11:21 PM (IST)

राजनांदगांव। शहर के रेवाडीह निवासी परवेज खान पिता सरदार खान ने पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव में शिकायत की थी कि सिद्धार्थ सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी नारायणपुर थाना सिकंदरपुर जिला बलिया, हाल पता रोलेक्स आपार्टमेंट कमता थाना चिनहट जिला लखनऊ उत्तरप्रदेश द्वारा मोबाइल के माध्यम से 02/02/2021 से 26/06/2021 तक पुराने वाहन बिक्री करने के लिए फोटो और विडियो भेजकर प्रार्थी से अगल-अगल बैंक व नगद रकम लेकर 5,00,000 रुपये का अनुबंध स्टाम्प पेपर में तैयार किया।
आवेदक से कुल 6,50,000 रूपये लेकर धोखाधड़ी करना पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 223 / 2022 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय लखन पटेल के निर्देशानुसार, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर शातीर आरोपी के पता तलाश के लिए लखनऊ उत्तरप्रदेश टीम रवाना किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा सक्रीय सूत्रों की सहायता से विभिन्न ठीकानों पर पता तलाश कर आरोपी सिद्धार्थ सिंह को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से ट्रान्जिट रिमांड प्राप्त कर लखनऊ उत्तरप्रदेश से सुरक्षार्थ थाना लालबाग लाया गया, जहां वैधानिक कार्रवाई के बाद आरोपित सिद्धार्थ सिंह को ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, निरीक्षक संजय नाग, निरीक्षक आदित्य सिंह ठाकुर, सउनि पुखराज देशमुख, आरक्षक 1249 दिरबल मंडावी की सराहनीय भूमिका रही।