CG News: तालाब में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के छछानपाहरी में रविवार दोपहर एक हादसे में तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे घर के बाहर खेलते-खेलते तालाब में नहाने चले गए थे, जहां गहराई में जाने से डूब गए। काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाले गए।
Publish Date: Sun, 03 Aug 2025 10:04:28 PM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Aug 2025 10:04:28 PM (IST)
तालाब में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत (सांकेतिक तस्वीर)नईदुनिया प्रतिनिधि, राजनांदगांव। अंबागढ़ चौकी के ग्राम छछानपाहरी में रविवार दोपहर एक हादसे में तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में नव्यांश (6), लक्ष्य साहू (7) और खेमांशू (7) शामिल हैं। तीनों बच्चे घर के बाहर खेलते-खेलते तालाब में नहाने चले गए थे, जहां गहराई में जाने से डूब गए।
देर शाम तक घर नहीं लौटे बच्चे
घटना की जानकारी तब हुई जब देर शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे। खेत से लौटे परिजनों ने बच्चों की खोजबीन शुरू की। तालाब के किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल मिलने पर अनहोनी की आशंका गहराई। इसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में खोजबीन शुरू की।
तालाब से बाहर निकाले गए शव
काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाले गए। ग्रामीण तुरंत उन्हें लेकर अंबागढ़ चौकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया।
पूरे गांव में पसरा मातम
घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृत बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन बेसुध हैं और ग्रामीणों का सांत्वना देने का प्रयास भी असफल हो रहा है। तीनों बच्चे पास-पड़ोस में ही रहते थे और आपस में मित्र थे।