
सुकमा। 2005 में जब सलवा जुडूम शुरू हुआ था उस समय जिले की 123 से ज्यादा स्कूलों को बंद कर दिया गया था या फिर उन स्कूलों को सड़कों के किनारे हस्तांतरित कर दिया गया था। लेकिन पिछले तीन सालों में बंद पड़े स्कूलों को फिर से शुरू करने का काम किया जा रहा है। इस साल जिले की 97 स्कूलों को खोला जा रहा है जो साले से बंद थी। जिसमें करीब 76 स्कूलों में शिक्षक पदस्थ कर दिए गए। और इन स्कूलों से करीब 3973 बच्चे लाभांवित होंगे। उन सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। बच्चों के साथ ग्रामीण भी काफी खुश दिखे।
गुरुवार को जिले में सरकारी स्कूलों को खोला गया और शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिले के कोंटा ब्लाक जहां 97 स्कूलों को खोला गया। ये स्कूल पिछले तीन सालों में खोला गया। 2005 में जब सलवा जुडूम चल रहा था तब हिंसा के दौरान कोंटा ब्लाक की 123 स्कूलों को बंद कर दिया गया था। लेकिन जब से प्रदेश में नई सरकार बनी तब से इन बंद पड़ी स्कूलों को फिर से खोलने की कवायद शुरू कर दी गई। जिले के कोंटा ब्लाक में शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के प्रयास से 97 स्कूलों को खोल दिया गया और वहा पर शिक्षादूत को पदस्थ किया गया। इन सभी जगह शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में हुए शामिल
जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में जिले के अंदरूनी इलाकों के बच्चें शामिल हुए। जिले के ऐसे 97 स्कूल जो पिछले 17 सालों से बंद थी वहां के शिक्षादूत व शिक्षक के साथ बच्चे जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। पहली बार बच्चों ने कार्यक्रम को देखा। उसके बाद सभी जगहों पर शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा।
सलवा जुडूम के समय से बंद थी स्कूल
97 स्कूल जो 2005 से बंद पड़ी थी। उस हिंसा के दौरान कही जगहों पर स्कूल भवनों को ध्वस्त कर दिया गया साथ ही कई स्कूलों को सड़कों के किनारे हस्तरन्तरित कर दिया गया। जिसके कारण उन इलाकों में शिक्षा व्यवस्था ठप हो गई थी। लेकिन पिछले तीन सालों में हालात बदल रहे है और बंद पड़ी 97 स्कूलों को फिर से शुरू कर दिया गया।
76 शिक्षक पदस्थ, बच्चों को मिलेगा लाभ
इन बंदी पड़ी स्कूलों को संचालित करने के लिए शिक्षादुत को पदस्थ किया गया था। ये वो युवक है जो गाँव मे रहते है लेकिन अब शिक्षा गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए 76 शिक्षकों को भी पदस्थ किया गया। ताकि उन इलाकों में पढ़ाई हो सके। शिक्षादुत भी स्कूलों में बेहतर पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधि कराते है।
सभी स्कूलों को खोला जाएगाः हरीश
जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि पिछली सरकार ने स्कूल बंद करने का काम किया। लेकिन भूपेश सरकार ने लगातार बंद पड़ी स्कूलों को खोलने का काम किया है। ग्रामीण स्कूल व आश्रम खोलने की मांग कर रहे है। आने वाले दिनों में बंद पड़ी बाकी स्कूलों को भी खोला जाएगा। उन इलाकों के बच्चे अब शिक्षा से वंचित नही रहेंगे। सरकार बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा देने का भरपूर प्रयास कर रही है।