Sukma News: आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म के विरोध में आज सुकमा बंद, पीड़ित परिवार को 50 लाख देने की मांग
Sukma Rape Case: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एर्राबोर घटना को लेकर भाजपा ने एक दिवसीय बंद का एलान किया है।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Tue, 01 Aug 2023 09:18:24 AM (IST)
Updated Date: Tue, 01 Aug 2023 12:00:39 PM (IST)

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एर्राबोर घटना को लेकर भाजपा ने एकदिवसीय बंद का एलान किया है। भाजपाइयों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही मंगलवार को बंद का ऐलान किया है। भाजपा ने दुष्कर्म में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने व सरंक्षण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसक साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख की सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है।
सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे के नेतृत्व में कलेक्टर हरिस एस व एसपी किरण चह्वाण से मुलाकात की और राज्यपाल के नाम का 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने पीड़िता परिवार को 50 लाख की सहायता राशि देने की मांग की। इसके साथ ही पोटाकेबिन व आश्रमों में होम गार्ड के जवान तैनात व सीसीटीवी लगाने की मांग की है। इसके साथ ही मंलगवार को बंद का आह्वान किया है। इस दौरान भाजपा के नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस सरकार में रेप पीड़िता की सुनवाई नहीं: नारायण चंदेल
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मंत्री मो. अकबर के निर्वाचन क्षेत्र में दुष्कर्म करने के मामले में पांडातराई पुलिस को लेकर राज्य सरकार पर हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में रेप पीड़िता की सुनवाई नहीं हो रही है। मजबूर होकर पीड़िता ने थाने पहुंचकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है। पीड़िता का स्पष्ट आरोप है कि दुष्कर्म के इस मामले में पुलिस जानबूझकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। क्षेत्र के मंत्री अकबर ने अब तक न तो घटना पर संज्ञान लिया है और न पुलिस द्वारा कोई उचित और ठोस कार्रवाई हुई है और न पीड़िता को आरंभिक न्याय मिला है।