नईदुनिया न्यूज, बिश्रामपुर: एसईसीएल के कुमदा सहक्षेत्र में अवैध पेड़ कटाई करने से मना करने पर लकड़ी तस्कर के गुर्गे ने सुरक्षाकर्मी के सिर में डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया है। बता दें कि कोयला खान क्षेत्र में धड़ल्ले से जारी अवैध कटाई और काटे गए पेड़ों की तस्करी को लेकर प्रबंधन की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
डीएवी विद्यालय से एक ट्रक लकड़ी अवैध रूप से पार होने के मामले की सीएमडी के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम ने यहां पहुंचकर जांच भी की। जांच टीम को कथित अधिकारी ने गुमराह भी किया। जांच टीम की जांच के बाद भी जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई न होने से मामले में लीपापोती की संभावना व्यक्त की जा रही है। खान क्षेत्र से यूकेलिप्टस पेड़ों की कटाई रोकने में प्रंबधन की उदासीनता की वजह से पेड़ों की अबैध कटाई बेरोकटोक जारी है।
कथित जिम्मेदारों की मिलीभगत से लकड़ी तस्कर और उसके गुर्गों के हौसले बुलंद है। वहीं प्रबंधन की लोगो के बीच जमकर किरकिरी हो रही है। रविवार को एसइसीएल का सुरक्षा कर्मी मुन्नालाल कुमदा सिविल ऑफिस के आसपास पेट्रोलिंग कर रहा था। उसी दौरान उसने देखा कि सिविल ऑफिस के पीछे एसईसीएल परिसर की नर्सरी में चार लोग दिनदहाड़े पेड़ काट रहे हैं।
उसके मना करने पर दो युवक भाग गए, लेकिन पेड़ काट रहे पवन उरांव पिता जगरनाथ उरांव निवासी करमपुर व उसका एक साथ वही खड़ा रहा। पवन उरांव ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे से सुरक्षा कर्मी मुन्नालाल के सिर पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे उच्च उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया है। रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने आरोपित पवन उरांव व उसके एक अन्य साथी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 296, 351(3), 115(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है। लंबे समय से सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी अन्य विभागों के अधिकारियों के जिम्मे है। एसइसीएल ने चोरियों पर लगाम लगाने त्रिपुरा स्टेट राइफल के जवानों को भी अनुबंधित कर रखा है। उसके बावजूद खदानों से कोयला व बेशकीमती कलपुर्जो की चोरी बदस्तूर जारी है। इन दिनों खान क्षेत्र से यूकेलिप्टस पेड़ो की धड़ल्ले से अवैध कटाई कर तस्करी की खबरे में लगातार प्रकाश मे आ रही है। श्रमिक प्रतिनिधियो ने सुरक्षा विभाग के अधिकारी को क्षेत्र में सुरक्षा की जिम्मेदारी सौपने की मांग की है।