नईदुनिया प्रतिनिधि, राजपुर: प्रदेश में मतांतरण एक संवेदनशील मुद्दा है। अलग-अलग तरह के प्रलोभन देकर गरीब लोगों के मतांतरण करने की खबरें आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला सरगुजा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से आया है। क्षेत्र के ग्राम बैढी के चिटीपारा में मतांतरण के लिए प्रलोभन देने के आरोप पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार संदीप भगत (30), निवासी महुआपारा न्यू शांतिनगर, अंबिकापुर और परशु बेक (48) निवासी बैढी चिटीपारा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि गांव में लाउडस्पीकर लगाकर आर्थिक लाभ, मुफ्त इलाज, मुफ्त शिक्षा और शासकीय नौकरी दिलाने का झांसा देकर मतांतरण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा था। इस पर ग्राम घोरघड़ी निवासी रामबली ने राजपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवायी, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: 4 साल जेल में रहने के बाद निर्दोष साबित हुआ शख्स… नाबालिग ने अपनी प्रेग्नेंसी छुपाने के लिए लगाया था दुष्कर्म का आरोप
अपनी शिकायत में रामबली ने बताया कि लाउडस्पीकर से प्रचार कर ग्रामीणों को मतांतरण के लिए लालच दिया जा रहा है। ग्रामीणों को प्रलोभन दिया जा रहा है कि मत परिवर्तन से बीमारियां ठीक हो जाएंगी और आर्थिक समस्याओं का समाधान उनकी संस्थाएं करेंगी। साथ ही उनकी संस्थाओं के माध्यम से मुफ्त इलाज, मुफ्त पढ़ाई और पैसों की व्यवस्था की जाएगी एवं आगे चलकर शासकीय नौकरी भी दिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: 447 सरकारी स्कूलों को मिले शिक्षक... अब लगेगी क्लास और होगी बच्चों की पढ़ाई
जानकारी के अनुसार, इस दौरान मौके पर करीब 200 ग्रामीणों की भीड़ थी, जबकि वहां कोई चिकित्सा सुविधा या व्यवस्था उपलब्ध नहीं थी। राजपुर पुलिस ने संदीप भगत व परशु बेक के विरुद्ध धारा 299 बीएनएस एवं छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धारा चार के तहत अपराध पंजीकृत कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।