
मनीष तिवारी, ग्रेटर नोएडा। खाना पकाते वक्त कुकर में आने वाली सीटी को गिनने की चिंता महिलाओं को पल-पल सताती रहती है। महिलाओं की इस चिंता को ग्रेटर नोएडा के कक्षा आठ के छात्र गौरव सनवाल ने स्मार्ट गैस नॉब कंट्रोलर ऐप से दूर करने का प्रयास किया है।
गौरव बताते हैं-"गैस पर कुकर चढ़ाकर मम्मी अक्सर मुझसे कह देती थीं कि तीन सीटी आने के बाद गैस बंद कर देना, नहीं तो दाल जल जाएगी। पढ़ाई में व्यस्त होने के कारण मैं अकसर सीटी गिनना भूल जाता। इस कारण खाना जल जाता था और मुझे हर बार डांट सुननी पड़ती थी। मैं इसका कुछ हल निकालना चाहता था।"
गौरव ने बताया कि वह अपना आइडिया लेकर यहां स्थित एक्सप्लो रेटो सेंटर गए। सेंटर पर छात्रों के आइडिया को मूर्त रूप देने का प्रशिक्षण दिया जाता है। केंद्र पर मेंटर (प्रशिक्षक) आस्था शर्मा ने प्रोजेक्ट को तैयार करने में उनकी मदद की।
प्रोजेक्ट की लागत सिर्फ 1200 रुपए
गौरव और उनकी मेंटर का कहना है कि हमने गैस चूल्हे की नॉब में छोटी-सी मोटर फिट की है। जिसके पास ही एक साउंड सेंसर लगाया गया है। यह सिस्टम गैस चूल्हे में लगाए गए एक बोर्ड से नियंत्रित होता है। जिसे संचालित करने के लिए मोबाइल ऐप बनाया गया है।
ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करना होता है। इसमें गैस धीमा करने, दो, तीन या चार सीटी के बाद गैस बंद हो जाने के विकल्प हैं।ऐप को ऑन करने के बाद उसमें विकल्प फीड कर दिया जाता है। इसके बाद चुने गए विकल्प के आधार पर ऐप काम करती है। इस प्रोजेक्ट को बनाने में कुल 1200 रुपए की लागत आई है।
दिलचस्पी ले रहीं कंपनियां
गौरव की मेंटर का कहना है कि यह प्रोजेक्ट आम महिलाओं की रोजमर्रा की इस समस्या को दूर कर सकता है। बड़े स्तर पर इसे तैयार करने में लागत और कम हो जाएगी। इसके व्यावसायिक उत्पादन के लिए कुछ नामी कंपनियों से बात चल रही है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही यह सिस्टम घर-घर पहुंच जाएगा।