दिल्ली : मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन का किराया घटा
मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्री किराया 40 फीसद तक कम हो गया है।
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 18 Jul 2014 01:25:20 PM (IST)
Updated Date: Fri, 18 Jul 2014 01:26:03 PM (IST)

नईदुनिया ब्यूरो, नई दिल्ली। मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्री किराया 40 फीसद तक कम हो गया है। इस लाइन पर सोमवार से शनिवार के बीच न्यूनतम किराया राशि 30 से घटाकर 20 रुपए कर दी गई है और अधिकतम किराया राशि 180 रुपए से घटाकर 100 रुपए की गई है।
खास बात यह है कि रविवार को अधिकतम किराया टोकन सिर्फ 60 रुपए का होगा। इसके अलावा 30, 45 और 60 दिन के मासिक पास दरों में भी कटौती हुई है। नया किराया 24 जुलाई से लागू हो जाएगा।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस लाइन का करीब एक साल संचालन करने के बाद न सिर्फ किराया कम किया है, बल्कि ट्रेनों की गति व फेरे बढ़ाने के साथ यात्रियों के लिए अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई हैं। यह कवायद एक्सप्रेस लाइन पर यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए है, वरना पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप मॉडल के तहत जब तक रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर इसका संचालन कर रही थी, तब किराया बहुत ज्यादा और ट्रेनों की गति व फेरे बहुत कम थे। सवारियां कम आने की वजह से एक्सप्रेस लाइन लगातार घाटे में जाती रही और आखिरकार रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने इसके संचालन से हाथ खड़े कर दिए।
पिछले एक साल में एक्सप्रेस लाइन पर रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में 30 फीसदी से अधिक इजाफा हो चुका है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू भी कुछ समय से एयरपोर्ट लाइन के किराए घटाने के संकेत दे रहे थे। डीएमआरसी का कहना है कि किराया कटौती से द्वारका व धौलाकुआं से नई दिल्ली व आसपास के इलाकों के बीच यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।