नई दिल्ली। दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर जिस तरह पॉर्न क्लिप को देखने के साथ उसका वीडियो बनाने की जिस तरह होड़ लगी, वह दिल्ली वालों की पॉर्न के प्रति दीवानगी को ही जाहिर करता है। पिछले साल अप्रैल महीने में आए सर्वे में यह खुलासा हुआ था कि भारत में पॉर्न देखने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है और उनके दिल्ली देश के टॉप शहरों में से एक है।
एक बड़ी पॉर्न वेबसाइट के मुताबिक, भारत की रैंकिंग उसके टॉप यूजर्स की लिस्ट में बढ़ गई है। साइट के द्वारा जारी किए गए Data के अनुसार भारत के शहरों में दिल्ली में सबसे ज्यादा पॉर्न सर्च किया जाता है।
पॉर्न को लेकर दिल्ली वालों के बारे में यह भी जानेंः
सर्वे के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा पॉर्न दिल्ली में देखा जाता है। यहां के लोग पॉर्न देखने के आदी हैं और उनकी पहली पसंद देसी पॉर्न होती है। भारतीयों को देसी पॉर्न देखना खासा पसंद है। इसका खुलासा हुआ है एक प्रमुख पॉर्न वेबसाइट पॉर्नहब द्वारा जारी किए आंकड़ों से।
आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत में पॉर्न देखते वक्त लोग 'इंडियन कॉलेज गर्ल्स', 'इंडियन भाभी', 'बंगाली' और 'इंडियन आंटी' जैसे की-वर्ड्स सबसे ज्यादा सर्च करते हैं।
औसतन 9 मिनट तक देखते हैं पॉर्न, अकेले 39.2 फीसद ट्रैफिक दिल्ली सेः
पॉर्न देखने का यह चलन नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद जैसी मेट्रो शहरों के लोगों को खूब भाता है। आंकड़ों की बात करें, सबसे ज्यादा पॉर्न दिल्ली में देखा जाता है, जहां से अकेले 39.2 फीसद ट्रैफिक आता है। दिल्ली के लोगों को एनल सेक्स से संबंधित पॉर्न वीडियो पसंद आते हैं।
दिल्ली और कोलकाता के लोग औसतन करीब नौ मिनट और 29 सेकंड तक पॉर्न देखते हैं। यह समय राष्ट्रीय औसत से करीब 31 फीसद ज्यादा है। पॉर्नहब फर्म के मुताबिक, दिल्ली में 'ऐस' सर्च कैटिगरी में सबसे ऊपर आता है, जिसे 46 फीसद लोग सर्च करते हैं।
आंकड़ों पर एक नजर
- भारत से आने वाले पॉर्न ट्रैफिक का 39.2 प्रतिशत दिल्ली से होता है।
- सबसे ज्यादा सर्च किए गए कीवर्ड्स की लिस्ट भी जारी की गई है।
- दिल्ली में एवरेज 9 मिनट 22 सेकंड का व्यूइंग सेशन रहा।
- दूसरे नंबर पर चेन्नई 6 प्रतिशत ट्रैफिक के साथ है।