मरहूम शराब कारोबारी Ponty Chadha का बेटा मनप्रीत IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार, ये है पूरा मामला
Ponty Chadha का बेटा मनप्रीत फुकेट जाने की तैयारी में था। तभी पुलिस ने उसे IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।
By Saurabh Mishra
Edited By: Saurabh Mishra
Publish Date: Thu, 13 Jun 2019 10:46:22 AM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Jun 2019 08:43:58 PM (IST)

दिल्ली। दिल्ली की पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ( Economic Offences Wing of Delhi Police) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मनप्रीत सिंह चड्ढा( Manpreet Singh Chadha) को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया है। मोंटी चड्ढा को उस वक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया, जब वो फुकेट जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था।बता दें कि मनप्रीत चड्ढा शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा का बेटा है।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को उसके विदेश भागने की भनक लग गई थी। इसके बाद से ही एजेंसियां उसकी हरकत पर नजर बनाए हुए थी। बुधवार को जब वो फुकेट जाने के लिए इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि आरोपित मनप्रीत चड्ढा के खिलाफ कई लोगों ने धोखाधड़ी शिकायत दी थी कि उसने कई रियल एस्सेट कंपनियां बनाकर लोगों से मोटी रकम वसूली और उन्हें फ्लैट देने का वादा किया था, जो झूठा निकला। बड़ी संख्या में निवेशकों ने दर्ज शिकायत में मनप्रीत चड्ढा पर करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
2012 में पिता पॉन्टी चड्ढा और चाचा हरदीप की आपसी गोलीबारी में हुई मौत के बाद मनप्रीत चड्ढा ने कारोबार की जिम्मेदारी संभाली थी।