बिना सब्सिडी वाले LPG गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए घटे, नई कीमतें आज से होंगी लागू
बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100.50 रुपये की कटौती की गई है। नई कीमत 1 जुलाई से लागू होगी।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Sun, 30 Jun 2019 09:24:00 PM (IST)
Updated Date: Mon, 01 Jul 2019 12:54:43 AM (IST)
नई दिल्ली। उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100.50 रुपये की कटौती की गई है। नई कीमत 1 जुलाई से लागू होगी।
दिल्ली में अभी तक यह सिलेंडर 737.50 रुपये में मिलता था, अब इसके लिए ग्राहकों को 637.50 रुपये ही चुकाना होंगे।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए बताया है कि चूंकि घरेलू एलपीजी की कीमतों में सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है।
ऐसे में उपभोक्ता को सब्सिडी के बाद 494.35 चुकाकर सिलेंडर लेना होगा। शेष राशि केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी (142.65 / सिलेंडर) के रूप में वहन की जाती है।
![naidunia_image]()