Building Collapsed in Delhi: दिल्ली में तीन मंजिला इमारत गिरी, 1 की मौत, 2 गंभीर
Building Collapsed in Delhi: दिल्ली में तीन मंजिला इमारत गिरने से 1 की मौत हो गई है।
By Neeraj Vyas
Edited By: Neeraj Vyas
Publish Date: Fri, 30 Aug 2019 10:47:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 30 Aug 2019 04:08:11 PM (IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के बदली इलाके में आज सुबह एक तीन मंजिला इमारत धराशाई हो गई। इस हादसे में 1 की मौत हो गई है, वहीं 2 अन्य गंभीर घायल हो गए हैं। अलसुबह घटे इस हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। हादसे की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिलने के बाद बचाव टीमों को राहत कार्य के लिए मौके पर भेजा गया है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है।
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक हादसे में मृतक की पहचान 19 साल की पूनम के तौर पर हुई है। वहीं दो घायलों को अंबेडकर नगर हॉस्पिटल और बाबू जनजीवन राम मेरोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। धराशाई हुई इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर दो दुकानें थीं। वहीं फर्स्ट फ्लोर पर एक परिवार भी रहता था।
बता दें कि 19 अगस्त को भी दिल्ली में एक ऐसा ही हादसा सामने आ चुका है जिसमें एक इमारत गिरने से चार लोग मलबे में दब गए थे। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई थी।