AIIMS MBBS Entrance Results: AIIMS एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, दिल्ली के भाविक बंसल बने टॉपर
AIIMS MBBS Entrance Results: 1150 सीटों के लिए हुई परीक्षा में इस बार 11,380 छात्रों ने परीक्षा पास की है। इनमें 7,352 लड़के, 4027 लड़कियां
By Neeraj Vyas
Edited By: Neeraj Vyas
Publish Date: Thu, 13 Jun 2019 09:27:25 AM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Jun 2019 09:32:40 AM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली समेत देश के 15 AIIMS (द ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस) में MBBS में दाखिले के लिए हुई एंट्रेंस एक्जाम का रिजल्ट बुधवार रात घोषित किया गया। इनमें दिल्ली के भाविक बंसल ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने नीट में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इस साल परीक्षा में लड़कों ने बाजी मारी है।
चंडीगढ़ के चैतन्य मित्तल ने देशभर में चौथा रैंक हासिल किया है। 1150 सीटों के लिए हुई परीक्षा में इस बार 11,380 छात्रों ने परीक्षा पास की है। इनमें 7,352 लड़के, 4027 लड़कियां व एक ट्रांसजेंडर शामिल है। दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक अगस्त से सभी AIIMS में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
दिल्ली एम्स प्रबंधन के अनुसार दिल्ली के अलावा भुवनेश्वर, देवगढ़, गोरखपुर, ऋषिकेश, भोपाल, जोधपुर, कल्याणी, मंगलगिरी, नागपुर, पटना, रायबरेली, रायपुर, तेलंगाना और बठिंडा AIIMS में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा हुई।
बता दें कि 25 और 26 मई को ऑनलाइन परीक्षा हुई थी। इनमें तीन लाख 38 हजार 457 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इनमें एक लाख 80 हजार 934 छात्राएं और एक लाख 57 हजार 488 छात्र व 35 ट्रांसजेंडर शामिल हुए। देशभर के 151 शहरों के 339 सेंटरों पर परीक्षा हुई थी। 21 राज्यों के 39 शहरों के विद्यार्थी टॉप 100 में शामिल हैं। इस बार जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ 99.31 परसेंटाइल, ओबीसी के लिए 98.74, एससी के लिए 92.16 और एसटी के लिए 90.35 परसेंटाइल तक पहुंची है।