Bihar B.ed CET Result 2025: LNMU ने जारी की बिहार बीएड चौथे राउंड की मेरिट लिस्ट, उम्मीदवार ऐसे करें चेक
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET-B.Ed) 2025 की चौथे राउंड की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर लॉगिन कर अपने रोल नंबर और आवंटित कॉलेज का नाम देख सकते हैं तथा भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
Publish Date: Fri, 29 Aug 2025 10:17:07 AM (IST)
Updated Date: Fri, 29 Aug 2025 10:17:07 AM (IST)
बिहार बीएड चौथे राउंड की मेरिट लिस्टHighLights
- LNMU ने Bihar CET-B.Ed चौथे राउंड की लिस्ट जारी।
- लिस्ट biharcetbed-lnmu.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध।
- उम्मीदवार लॉगिन कर रोल नंबर और कॉलेज नाम देख सकेंगे।
एज्यूकेशन डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET-B.Ed) 2025 की चौथे राउंड की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है।
उम्मीदवार इस राउंड की काउंसलिंग की मेरिट लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाकर देख सकते हैं। लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में है। ऐसे में उम्मीदवार रोल नंबर और आवंटित कॉलेज का नाम देख सकते हैं।
ऐसे करें चौथे राउंड का रिजल्ट चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “Bihar B.Ed CET Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- आपकी स्क्रीन पर चौथे राउंड की मेरिट लिस्ट ओपन हो जाएगी।
- सूची में अपना रोल नंबर और आवंटित कॉलेज का नाम देखें।
- भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
उम्मीदवारों के लिए अगला कदम
- मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को अब काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करना होगा।
- इस दौरान आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन और कॉलेज में रिपोर्टिंग अनिवार्य होगी। विश्वविद्यालय की ओर से उम्मीदवारों को समय पर सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।