DAVV: बीए-बीकाॅम और बीएससी तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षा 29 जुलाई से
केंद्रों पर नकल रोकने के लिए एक उड़नदस्ता भी बनाया है। साथ ही आब्जर्वर भी रखे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक अशेष तिवारी का कहना है कि तीन दिनों के भीतर परीक्षा संपन्न करवाई जाएगी। उसके बाद विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शुरू किया जाएगा। पंद्रह से बीस दिनों में रिजल्ट निकाला जाएगा।
Publish Date: Mon, 14 Jul 2025 07:14:21 PM (IST)
Updated Date: Mon, 14 Jul 2025 07:18:11 PM (IST)
देवी अहिल्या विवि, इंदौर।HighLights
- दो काॅलेजों को बनाया केंद्र, डीएवीवी का शेड्यूल जारी।
- 29 से 31 जुलाई के बीच सभी विषयों की परीक्षा होगी।
- इसमें 200 से भी अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने ओल्ड परीक्षा स्कीम के अंतर्गत आने वाले स्नातक तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षा करवाने जा रहा है। छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय ने अंतिम मौका दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। 29 जुलाई से परीक्षा रखी गई है। अब विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को निर्देश दिए है कि अगले दो दिनों के भीतर आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म भिजवाए जाए। उसके आधार पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
![naidunia_image]()
- ओल्ड परीक्षा स्कीम के तहत बीए, बीकाम, बीएससी और बीएचएससी की वार्षिक पूरक परीक्षा रखी गई है।
- 29 से 31 जुलाई के बीच सभी विषयों की परीक्षा होगी, जिसमें 200 से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे।
- इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कामर्स कॉलेज और न्यू जीडीसी कॉलेज शामिल है।
- विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुबह 11 से दोपहर 2 बजे वाली शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की है।
- केंद्रों पर नकल रोकने के लिए एक उड़नदस्ता भी बनाया है। साथ ही आब्जर्वर भी रखे जाएंगे।
- परीक्षा नियंत्रक अशेष तिवारी का कहना है कि तीन दिनों के भीतर परीक्षा संपन्न करवाई जाएगी।
- उसके बाद विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शुरू किया जाएगा।
- पंद्रह से बीस दिनों में रिजल्ट निकाला जाएगा।