नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। प्रदेश के कॉलेजों में यूजी व पीजी में 6.50 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। यूजी के कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) का गुरुवार को अंतिम तिथि था। पीजी के लिए तारीख बढ़ाई गई है। अब तक यूजी व पीजी में 2.61 लाख विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। अब तक 3.89 लाख सीटें खाली रह गई है।
इसमें यूजी में 2.15 लाख और पीजी में 46 हजार ने प्रवेश लिया है। वहीं यूजी में सीएलसी के तहत 61 हजार प्रवेश हुए हैं। प्रथम और दूसरे चरण की काउंसलिंग में करीब 1.82 लाख विद्यार्थियों का प्रवेश हो चुका है। अधिकारियों ने बताया कि यूजी की खाली सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग की एक और चरण प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
इस साल से पीजी में मेजर व माइनर विषयों में और अन्य विषय में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। ऑनलाइन पंजीयन करने की तिथि समाप्त हुई। अभी तक करीब चार हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। वहीं, पीजी में अन्य 25 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन किया है। पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन शुक्रवार तक होगा।
विद्यार्थियों को साक्षात्कार के दिनांक, स्थान एवं समय की सूचना 14 जुलाई को दी जाएगी। विद्यार्थियों के साक्षात्कार एवं पोर्टल पर अंकों की प्रविष्टि 16 से 17 जुलाई तक होगी। विद्यार्थियों को 21 जुलाई को सीटों का आवंटन किया जाएगा। आवंटित कालेज में प्रवेश शुल्क का भुगतान 21 से 25 जुलाई तक किया जा सकेगा।
एनसीटीई पाठ्यक्रम के तीसरे चरण में करीब 35 हजार विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई थी। विद्यार्थी गुरुवार तक प्रवेश लेने के लिए आवंटित हेल्प सेंटर पर मूल दस्तावेज, टीसी, माइग्रेशन के साथ भौतिक सत्यापन के लिए उपस्थित होकर लिंक एनिशिएट कराएं हैं। इसके बाद वे फीस जमा कर प्रवेश ले पाएंगे। विद्यार्थियों को शुक्रवार तक फीस जमा करने के लिए मौका दिया गया है। फीस जमा नहीं करने की दशा में विद्यार्थियों के प्रवेश को अमान्य कर दिया जाएगा।