RPSC SI Admit Card: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए यूं डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को 9,300 से 34,800 रुपए पे स्केल और अतिरिक्त ग्रेड पे 4,200 रुपए महीना होगा।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 04 Oct 2018 11:12:13 AM (IST)
Updated Date: Thu, 04 Oct 2018 11:18:40 AM (IST)

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 7 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए 330 SI पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को 9,300 से 34,800 रुपए पे स्केल और अतिरिक्त ग्रेड पे 4,200 रुपए महीना होगा।
परीक्षार्थी को अपने साथ वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस आदि लाए। पहचान पत्र की फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड, नीली स्याही का बॉलपेन, फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना होगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:
- राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए Admit Card for Rajasthan Sub Inspector Combined Competitive Exam 2016 पर क्लिक करें
- अपनी एप्लीकेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट करें।
- एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा, अब इसे डाउनलोड कर लें। भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।