दिल्ली(ब्यूरो) indian primary school students: देशभर में प्राथमिक स्तर पर शिक्षा का हाल पूरी तरह बेहाल है। शिक्षा मंत्रालय की तरफ से करवाए गए एक सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि कक्षा 3 तक केवल 55 प्रतिशत ही ऐसे छात्र हैं जिनको आरोही और अवरोही क्रम के बारे में सही से ज्ञान है। वहीं, कक्षा 6 तक केवल 53 प्रतिशत ही ऐसे छात्र हैं जिनक 10 तक का पहाड़ा आता है। अगर इसको सरल शब्दों में कहा जाए तो प्राथमिक स्तर पर शिक्षा का जो स्तर होना चाहिए वह नहीं है।
शिक्षा के इस स्तर का पता पिछले साल 4 दिसंबर को आयोजित हुए मग्र विकास के लिए ज्ञान का प्रदर्शन मूल्यांकन, समीक्षा और विश्लेषण (परख) राष्ट्रीय सर्वेक्षण में पता चला। इस सर्वे में देशभर के 74,229 स्कूल शामिल थे। जिसमें कक्षा तीन, छह और नौ के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के 21,15,022 बच्चों ने भाग लिया था। सर्वे के अनुसार, इन तीनों कक्षाओं के 1,15,022 बच्चों का मूल्याकंन किया गया इसके साथ 2,70,424 शिक्षकों और स्कूल वालों ने प्रश्नावली के माध्यम से इससे जुड़े सवालों का जवाब दिया।
कैसा है शिक्षा व्यवस्था का हाल
शिक्षा व्यवस्था का हाल कैसा है आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि रिपोर्ट के अनुसार, कक्षा तीन के सिर्फ 55 प्रतिशत छात्र 99 तक की संख्याओं आरोही या अवरोही के बारे में अच्छे तरीके से ज्ञान है. वहीं 58 प्रतिशत ही ऐसे बच्चे थे जिनको दो अंकों की संख्याओं का जोड़ और घटाव करना आता है। निजी स्कूलों के छात्रों ने साइंस और सोशल साइंस के विषय में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन उनको गणित में कम नम्बर्स मिले हैं।
इसे भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2025: ये जरुरी दस्तावेज कर लें तैयार, जल्द जारी होगा शेड्यूल