TS EdCET Result 2019: edcet.tsche.ac.in पर जारी हुआ तेलंगाना टीएस ईडीसीईटी रिजल्ट
TS EdCET Result 2019: आधिकारिक वेबसाइट tsche.ac.in या edcet.tsche.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
By Sonal Sharma
Edited By: Sonal Sharma
Publish Date: Wed, 19 Jun 2019 01:30:38 PM (IST)
Updated Date: Wed, 19 Jun 2019 01:38:49 PM (IST)

TS EdCET Result 2019: तेलंगाना स्टेट एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट TS EdCET 2019 के लिए परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tsche.ac.in या edcet.tsche.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
TS EdCET का आयोजन उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद द्वारा किया गया था। परीक्षा उत्तीर्ण करने उम्मीदवार राज्य के कॉलेजों में दो वर्षीय नियमित बीएड कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। परीक्षा 31 मई, 2019 को ऑनलाइन आयोजित की गई थी।
TS EdCET result 2019: ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
- आधिकारिक वेबसाइट tsche.ac.in या edcet.tsche.ac.in पर जाएं
- होमपेज पर, Result लिंक पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुलेगा, रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉग-इन करें
- रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा। भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
TS EdCET एक कॉमेन एंट्रेंस टेस्ट है जिसे तेलंगाना स्टेट एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट- 2019 के रूप में जाना जाता है। तेलंगाना राज्य के कॉलेजों में बीएड (दो वर्ष) नियमित पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। दो घंटे की परीक्षा में पांच विषयों - गणित, भौतिक विज्ञान, जैविक विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाते हैं।