नईदुनिया प्रतिनिधि, सारंगपुर। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज में प्रवेश नहीं ले पाए छात्रों को एक और अवसर दिया है। कॉलेज लेवल काउंसिलिंग का दूसरा राउंड के आदेश जारी किए गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यूजी व बीएड, एमएड, बीपीएड आदि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दूसरा सीएलसी राउंड की तिथि जारी की है।
कॉलेज में एडमिशन की संख्या औसतन कम होने के कारण दूसरा नया राउंड आज से शुरु होकर 31 जुलाई तक यूजी छात्रों के लिए जारी रहेगा। वहीं बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपी एड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दूसरा सीएलसी राउंड 26 जुलाई तक होगा। उच्च शिक्षा विभाग ने इस बार दूसरे सीएलसी राउंड के लिए नया नियम जारी किया है। इसमें छात्र-छात्राओं का एक दिन में ही चयन, सत्यापन, मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके साथ ही मेरिट में नाम आते ही छात्र-छात्राओं को 24 घंटे के अंदर फीस जमा करना होगा।
आज से प्रतिदिन रिक्त सीट्स को प्रवेश पोर्टल पर दिखाया जाएगा। रिक्त सीट पर विद्यार्थी कॉलेज पहुंचकर एडमिशन ले सकेंगे, प्रतिदिन विद्यार्थी का पंजीयन प्रतिदिन शाम 3 बजे तक होगा, विकल्प चयन कर सकेगा, शाम 4 बजे से सत्यापन होगा, 5 बजे मेरिट लिस्ट जारी होगी। 24 घंटे के अंदर विद्यार्थी को फीस जमा करना होगा तभी एडमिशन मान्य होगा।