नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विभिन्न अध्ययनशाला से संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर सीयूईटी पीजी काउंसिलिंग का दूसरा चरण जारी है, जिसमें विद्यार्थियों को सीटें आवंटित हो चुकी है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने सूची जारी की है। लगभग 90 फीसद पीजी कोर्स की सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। खासबात यह है कि फाइनेंस-मार्केटिंग और एचआर के अलावा विद्यार्थियों में इंटरनेशनल बिजनेस, टूरिज्म, बिजनेस एनालिसिस और फारेन ट्रेड में भी डिमांड देखने को मिली है।
अधिकारियों के मुताबिक छात्र-छात्राओं ने च्वाइंस फीलिंग में इन्हीं विषयों को चुना था। सीट आवंटन होने के बाद दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे। इसके लिए तीन दिन का समय रखा गया है। 26 जुलाई तक प्रक्रिया जारी रहेंगी। विश्वविद्यालय के एक दर्जन विभागों से संचालित 24 पाठ्यक्रम में 1435 सीटें है। पहले चरण में महज 465 सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। दूसरे चरण में 977 सीटों के लिए विश्वविद्यालय ने आवेदन बुलवाए थे। इस बार भी आवेदन की संख्या काफी कम थी।
अधिकारियों के मुताबिक दूसरे चरण में 1100 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। च्वाइंस फीलिंग में पहले चरण में पंजीकृत 500 विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। इन्हें मिलकर 1600 छात्र-छात्राओं ने पसंदीदा पाठ्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 900 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया है। शेष छात्र-छात्राओं के पसंदीदा पाठ्यक्रम में सीटें नहीं थी। इसके चलते उन्हें कोई कोर्स अलाट नहीं किया गया है। वे कहते है कि 24 से 26 जुलाई के बीच दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया की जाएगी। इस दौरान विद्यार्थियों को अपने-अपने विभागों से कालेज अलाटमेंट लेकर पहुंचना होंगा। फीस भरने के लिए विद्यार्थियों को 24 से 29 जुलाई तक का समय दिया है।
ये भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: इंदौर की बहू की याद में सराहनीय पहल, परिवार ने बनाया ट्रस्ट, मुआवजा भी किया समर्पित
सीयूईटी समन्वयक डॉ. राजेश शर्मा का कहना है कि 30 जुलाई को रिक्त सीटों का ब्यौरा जारी होगा। उसके आधार पर काउंसिलिंग का अगला चरण रखा जाएगा। यह है रिक्त सीटों का ब्यौरा..
एमबीए मीडिया मैनेजमेंट- 41
ई-कामर्स- 42
फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन- 44
ह्मूमन रिर्सोस- 69
मार्केटिंग मैनेजमेंट- 59
आन्त्रोप्रिन्योर- 38
एडवर्टाइजिंग-पब्लिक रिलेशन- 37
टूरिज्म- 36
फारेंन ट्रेंड- 46
कम्प्यूटर मैनेजमेंट- 32
बिजनेस एनालिसिस- 30
फाइनेंस सर्विस- 42
इंटरनेशनल बिजनेस- 50
पब्लिक हेल्थ- 47
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन- 48
एम फार्मा- 15
एमए राजनीति शास्त्र- 40
एमएसडब्ल्यू- 49
एमए इतिहास- 48
एमए भूगोल- 50
एमए सोशलॉजी- 45
एमए क्लिनिकल सायोकालॉजी- 42
एलएलएम- 27