नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं से संचालित स्नातक (यूजी) और इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहले चरण की काउंसलिंग पूरी हो गई है। इस दौरान लगभग दो दर्जन पाठ्यक्रमों की 52 प्रतिशत सीटों पर छात्रों को दाखिला मिला। शेष सीटों का विवरण विश्वविद्यालय प्रशासन ने पोर्टल पर अपलोड कर दिया है, जिसमें करीब 700 सीटें खाली हैं।
अब इन रिक्त सीटों के लिए विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन सीयूईटी-यूजी काउंसलिंग कराने पर जोर दिया है। अधिकांश विभागाध्यक्षों ने इस पर सहमति भी व्यक्त कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक शनिवार से दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए पंजीयन शुरू होंगे। वहीं 28 अगस्त से विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल शुक्रवार को जारी किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के एक दर्जन से अधिक विभागों से संचालित 24 पाठ्यक्रमों में कुल 1480 सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश प्रक्रिया के पहले चरण में 4780 छात्रों ने पंजीयन कराया था। सभी छात्रों को सीटें आवंटित की गईं, लेकिन 750 से अधिक विद्यार्थियों ने फीस जमा कर प्रवेश सुनिश्चित किया।
सबसे अधिक मांग वाले पाठ्यक्रमों में एमबीए (मैनेजमेंट साइंस, हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, ई-कामर्स), बीए-एलएलबी, बी-फार्मा, बीए इकोनामिक्स, बीए साइकोलॉजी और एमटेक शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों की 70 से 72 प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं। वहीं एमटेक की लगभग 65 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश हो चुका है।
इसके अलावा बीसीए, एमएससी साइबर सिक्योरिटी, बीए सोशियोलॉजी, भूगोल, बीबीए (बिजनेस डिसीजन, लाजिस्टिक और रिटेल मैनेजमेंट) में भी छात्रों की अच्छी संख्या में दाखिले हुए हैं। पहले चरण की काउंसलिंग के बाद रिक्त सीटों का विवरण जारी कर दिया गया है। गुरुवार को आयोजित प्रवेश समिति की बैठक में विभागाध्यक्षों ने सुझाव दिया कि ऑनलाइन काउंसलिंग के बजाय ऑफलाइन काउंसलिंग बेहतर होगी, क्योंकि ऑनलाइन प्रक्रिया लंबी खींच सकती है और सितंबर तक प्रवेश चलता रहेगा।
सीयूईटी समन्वयक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसके बाद दो-तीन दिन पंजीयन की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद छात्रों की मेरिट और रैंक बनाई जाएगी। उनके अनुसार, 28 अगस्त को ग्रुप डी, ई और एफ की काउंसलिंग होगी। 29 अगस्त को ग्रुप सी और 30 अगस्त को ग्रुप बी की काउंसलिंग होगी।