नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में प्रवेश का दौर 15 दिन और बढ़ गया है। विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों में प्रवेश की प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलेगी। अभी तक 14 अगस्त तक प्रवेश की प्रक्रिया थी, लेकिन विश्वविद्यालय में अभी 2100 के आसपास ही विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है, जबकि कुल सीटें छह हजार से ज्यादा हैं।
परंपरागत पाठ्यक्रमों की सीटें बड़ी संख्या में खाली हैं, इनमें अब सीधे प्रवेश दिया जा रहा है। प्रशासन ने पूर्व में मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया कर रहा था। बाद में इस व्यवस्था को बदला गया और रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के बाद विद्यार्थी उसी दिन निर्धारित तिथि तक प्रवेश ले सकते हैं।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के कुल 6388 सीटें हैं। इसमें अभी 2100 सीटें ही भरी हैं। सर्टिफिकेट और डीईटी के माध्यम से प्रवेश लेने वाले विषयों की जानकारी अभी इसमें शामिल नहीं है। बताया जाता है कि बहुत से विषय ऐसे हैं जहां पर सीट फुल हैं लेकिन परंपरागत पाठ्यक्रमों में स्थिति चिंताजनक है। यहां कई विषयों में सीट दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाई हैं।
कॉलेजों में भी कई विषयों में आधी सीटें भी नहीं भरी हैं। रादुवि में प्रवेश प्रक्रिया प्रभारी डॉ. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि 31 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। अभी सीटें भरी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षण विभाग के कोर्स, लॉ और अन्य प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से भरे जा रहे कोर्स में सीटें भर गई हैं, सीधे प्रवेश वाले पाठ्यक्रमों में सीटें खाली हैं जिनमें विद्यार्थियों को प्रवेश का मौका दिया गया है।
कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया पर विराम लग गया है, ऐसे में विश्वविद्यालय में ही प्रवेश का एक मात्र माध्यम बचा हुआ है। छात्रों को पसंद के विषयों में प्रवेश का मौका मिलेगा। प्रवेश प्रभारी ने बताया कि विद्यार्थी ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा कर सीधे विभाग में प्रवेश के लिए संपर्क कर सकते हैं। विभागाध्यक्ष आर्हता और अन्य जानकारी लेकर विद्यार्थियों को प्रवेश देंगे। इसके अलावा बी फार्मा में अभी प्रवेश प्रक्रिया जारी है।