नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए अटल विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि अब प्राइवेट परीक्षार्थियों को भी साल में दो बार परीक्षा देने की सुविधा होगी।
नई व्यवस्था के तहत इस बार नामांकन की संख्या 15 हजार से अधिक पहुंचने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले बड़ी वृद्धि मानी जा रही है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीयन सह नामांकन आवेदन 16 अगस्त से प्रारंभ कर दिया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि नयी नीति से उन विद्यार्थियों को अधिक लाभ मिलेगा जो किसी कारणवश नियमित पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समयसीमा के भीतर अपने आवेदन पूर्ण कर लें, ताकि दस्तावेज सत्यापन एवं परीक्षा प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
यह भी पढ़ें: Bilaspur Crime: धड़ भीतर और सिर बाहर... दुकान में चोरी करने घुसा युवक टीन शेड में फंसा, मौत
एनईपी 2020 के तहत अब प्राइवेट छात्रों को भी सेमेस्टर पैटर्न के अनुसार वर्ष में दो बार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा, जिससे उनका एकेडमिक गैप कम होगा। 100 नंबर के पेपर में 70 नंबर की परीक्षा केंद्र में होगी। जबकि 30 नंबर इंटर्नल एवं असाइनमेंट के माध्यम से होगी। कक्षाएं दोनों मोड पर संभव है। अवकाश के दिनों में भी कक्षाएं ली जा सकती है।
एनईपी प्राइवेट परीक्षार्थियों के नामांकन के लिए विंडो ओपन हो चुका है। छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वे तय समय सीमा पर अपना आवेदन पूर्ण करें। किसी तरह की समस्या होने पर अपने केंद्र अथवा परीक्षा विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
-डॉ.तरुणधर दीवान, परीक्षा नियंत्रक, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय