नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) की ओर से बीए, बीएससी, बीकाम समेत अन्य कक्षाओं की पूरक परीक्षाओं की समय सारणी जारी कर दी गई है। जारी समय सारणी के मुताबिक बीए, बीए क्लासिक, बीएससी, बीएससी होम साइंस, बीकाम, बीसीए, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन, शास्त्री और पीजी डिप्लोमा की पूरक परीक्षाएं एक सितंबर से शुरू हो रही है।
पूरक परीक्षाओं में द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। पूरक परीक्षाओं से संबंधित समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.prsu.ac.in पर अपलोड कर दी गई है। विद्यार्थी वेबसाइट में जाकर समय सारणी देख सकते हैं।
पीआरएसयू की मार्च-अप्रैल में आयोजित वार्षिक परीक्षाओं में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के कारण खिलाड़ी परीक्षा देने से वंचित रह गए थे। ऐसे खिलाड़ी छात्रों के लिए फिर से वार्षिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। कार्य परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार खिलाड़ी छात्रों की परीक्षाएं तीन सितंबर से शुरू हो रही हैं।परीक्षा से संबंधित समय सारणी पीआरएसयू की वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं।
प्राइवेट (स्वाध्यायी) छात्र-छात्राओं के तौर पर बीए, बीएससी, बीकाम प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी के लिए पंजीयन शुरू हो गए हैं। विद्यार्थी 31 अगस्त तक पंजीयन करा सकते हैं। उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से प्राइवेट छात्रों के लिए भी शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया गया हैं। कैलेंडर के मुताबिक आनलाइन पंजीयन के बाद प्राइवेट छात्रों की सूची संबंधित कॉलेज को प्रेषित की जाएगी। छात्रों को एक से पांच सितंबर के बीच पंजीयन की हार्ड कॉपी संबंधित कॉलेज में जमा करना है।
यह भी पढ़ें: CG Medical Admission: MBBS-BDS की मेरिट लिस्ट जारी, 18 से शुरू होगी स्क्रूटनी
कॉलेज प्रबंधन को सारी प्रक्रियाएं पूरी कर कोर्सवार छात्रों की सूची विश्वविद्यालय को 30 सितंबर तक भेजना होगा। सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए अक्टूबर में आवेदन शुरू होंगे। साथ ही आंतरिक मूल्यांकन, प्रायोगिक परीक्षाएं भी होगी। बता दें कि एनईपी लागू होने के कारण प्रथम वर्ष की पढ़ाई वार्षिक की जगह सेमेस्टर पद्धति से पिछले वर्ष से शुरू हो गई है। अधिक जानकारी विद्यार्थियों को पीआरएसयू की वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं।