डिजिटल डेस्क। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) पास करना बिल्कुल आसान नहीं है। यह देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है। इसलिए, जब इस एग्जाम की तैयारी करने के लिए कोई कैंडिडेट्स सोचते हैं तो उनके जेहन में सबसे पहले यही सवाल आता है कि अगर किसी भी वजह से परीक्षा में पास नहीं हो पाए तो क्या करेंगे? इसलिए अगर आप यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसके साथ एक बैकअप करियर ऑप्शन यानी प्लान बी हमेशा तैयार रखना चाहिए।
UPSC लेवल की तैयारी RBI ग्रेड बी भर्ती परीक्षा में काम आ सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक सर्विसेज बोर्ड, मुंबई यह भर्ती निकालता है। ऑफिसर ग्रेड बी (DR) जनरल पदों के लिए ग्रेजुएट (कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ) या कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं।
देश में हर राज्य का अपना लोक सेवा आयोग होता है। काफी हद तक भर्ती परीक्षा का तरीका UPSC के जैसा होता है। हालांकि PCS में आपको संबंधित राज्य की जनरल नॉलेज को गहन रूप से पढ़ना होता है। लेकिन आप यहां अपनी किस्तम आजमा सकते हैं।
केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC हर साल ग्रेजुएट युवाओं के लिए CGL की भर्ती निकालता है। इस परीक्षा के जरिए आप केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती हो सकते हैं।
सिविल सर्विसेज एग्जाम के अभ्यर्थी यूपीएससी की एनफोर्समेंट ऑफिसर, अकाउंट्स ऑफिसर और असिस्टेंट पीएफ कमिश्नर भर्ती (EPFO EO, AO, APFC) में अपनी किस्तम अपना सकते हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) एसीआईओ ग्रेड ।। भर्ती को भी यूपीएससी का प्लान बी माना जाता है। ग्रेजुएट युवा इसमें आवेदन कर सकते हैं। अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होती है। इसके अलावा SEBI असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए भर्ती को भी यूपीएससी अभ्यर्थी एक बैकअप प्लान के तौर पर रख सकते हैं।
ऑनलाइन कोर्स (जैसे Coursera, Udemy) के जरिए डिजिटल मार्केटिंग, डेटा एनालिसिस या कोडिंग जैसी स्किल्स सीखें, LinkedIn पर प्रोफाइल बनाकर नेटवर्किंग करें। इसके अलावा उच्च शिक्षा न केवल बैकअप देती है, बल्कि यूपीएससी के लिए भी उपयोगी हो सकती है (जैसे, इंटरव्यू में विशेषज्ञता का लाभ)। यूपीएससी की तैयारी के साथ-साथ उच्च शिक्षा जैसे MBA, लॉ, एमए-पीएचडी आदि की प्रवेश परीक्षाओं के लिए समय निकालें।