Bihar Vidhan Sabha Result 2025: शुरुआती रुझानों में तेजस्वी, तेजप्रताप मैथिली व अनंत सिंह सहित क्या है फेमस चेहरों का हाल, देखें लिस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव में कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई है। इनमें से लगभग सभी नेता अपनी सीट पर शुरुआती रुझानों में आगे चल रही हैं। यानि की अभी तक तो वह अपनी सीट बचाते नजर आ रहे हैं।
Publish Date: Fri, 14 Nov 2025 09:03:47 AM (IST)
Updated Date: Fri, 14 Nov 2025 11:39:21 AM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव कई सितारों की किस्मत दांव पर है। (फाइल फोटो)एजेंसी, पटना। Bihar Vidhan Sabha Result: बिहार विधानसभा चुनाव में कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई है। इनमें से कुछ नेता अपनी सीट पर शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं, तो कई बड़े नाम पीछे चल रहे हैं, जिसमें तेजस्वी यादव का नाम शामिल है।
टॉप 10 कैंडिडेट्स
राघोपुर से तेजस्वी यादव (RJD), महुआ सीट से तेजप्रताप यादव (JJD), तारापुर सीट से सम्राट चौधरी (BJP), लखीसराय से विजय सिन्हा (BJP), छपरा से खेसारी लाल (RJD), अलीनगर से मैथिली ठाकुर (BJP), चनपटिया से मनीष कश्यप (JSP), जमालपुर से शिवदीप लांडे (निर्दलीय), बक्सर सीट से आनंद मिश्रा (BJP) और मोकामा सीट से अनंत सिंह (JDU) ने दांव ठोंका है।
ये इन बड़े नेताओं का हाल...
- राघोपुर से तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं
- महुआ से तेजप्रताप पीछे चल रहे हैं।
- तारापुर से सम्राट चौधरी आगे चल रहे हैं।
- लखीसराय से विजय सिन्हा आगे चल रहे हैं।
- बक्सर से बीजेपी के आनंद मिश्रा आगे चल रहे हैं।
- छपरा से खेसारी लाल पीछे चल रहे हैं।
- जमालपुर से शिवदीप लांडे पीछे चल रहेे हैं।
- मोकामा से अनंत सिंह आगे चल रहे हैं।
- चनपटिया से जन सुराज के मुनीष कश्यप पीछे चल रहे हैं।
- अलीनगर से मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं।