
डिजिटल डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और जनशक्ति जनता दल के मुखिया तेजप्रताप यादव के बीच चल रहे मनमुटाव की चर्चा फिर से तेज हो गई है। इसका प्रमाण पटना एयरपोर्ट पर दिखा, जहां दोनों भाइयों का आमना-सामना हुआ, लेकिन कोई बातचीत नहीं हुई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को अनदेखा किया।
इस घटना ने एक बार फिर से लालू परिवार में राजनीतिक दरार की अटकलों को बढ़ा दिया है। बता दें कि तेज प्रताप मंगलवार को चुनावी अभियान के सिलसिले में हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। उनको फ्लाइट से पहले एयरपोर्ट के ड्यूटी-फ्री एरिया में अपने लिए बंडी खरीदनी थी और वह इसके लिए एक दुकान पर पहुंच गए और अपने लिए काली बंडी तलाशने लगे।
ठीक इसी समय उनके छोटे भाई तेजस्वी भी वहां एयरपोर्ट पर पहुंच गए। तेजस्वी के साथ वीआईपी नेता मुकेश सहनी भी थे। दोनों के बीच कुछ मीटर की ही दूरी थी, लेकिन किसी ने एक दूसरे की ओर नजर तक नहीं उठाई। हालांकि तेजस्वी ने तेज प्रताप के साथ खड़े एक मीडियाकर्मी को इशारा करते हुए सवाल जरूर पूछा कि क्या भईया शॉपिंग करा रहे है। हालांकि तेजप्रताप की ओर से इस दौरान कोई रिएक्शन नहीं आया।
बता दें कि महुआ विधानसभा सीट से तेजप्रताप के खिलाफ तेजस्वी के प्रचार में उतरने के बाद से दोनों के बीच सियासी तल्खी खुलकर सामने आ चुकी है। पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद से तेज प्रताप ने जनशक्ति जनता दल पार्टी बनाई और इसके बाद से ही वह तेजस्वी पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी को बच्चा तक बता दिया और कहा कि चुनाव के बाद वह उन्हें झुनझुना पकड़ा देंगे।