नई दिल्ली। Congress Candidate List for Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली के चुनावी मुकाबले के लिए लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इसमें कांग्रेस ने अपने 7 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।इसके अनुसार कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने प्रत्याशी रोमेश सब्बरवाल को मैदान में उतारा है। इससे पहले कांग्रेस कुल 54 उम्मीदवारों के नाम पार्टी घोषित कर चुकी है। इसके अलावा बिहार में कांग्रेस के सहयोगी दल राजद ने भी गठबंधन में प्राप्त चारों सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस की सूची में प्रमोद त्यागी को बुरारी से टिकट मिला है।
डॉ मोहम्मद रियाजउद्दीन खान को किरारी विधानसभा सीट से, उत्तम नगर से शांति कुमार और पालम विधानसभा क्षेत्र से निर्मल कुमार सिंह को टिकट मिला है। गौरतलब है कि दिल्ली में आगामी 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने इस बार उम्मीदवारों को प्रचार के लिए केवल 15 दिन का ही समय दिया है। कांग्रेस के कई प्रत्याशी अभी नामांकन नहीं जमा करा पाए हैं। मंगलवार को नामांकन की आखिरी तारीख है।
इन प्रत्याशियों के नाम घोषित
तिलक नगर- एस रामिंदर सिंह
राजेंद्र नगर- रॉकी तुसीद
नई दिल्ली- रोमेश सब्बरवाल
बदरपुर- प्रमोद कुमार यादव
कोंडली- अमरीश गौतम
घोंडा- भीष्म शर्मा
करावल नगर- अरबिंद सिंह
Congress releases list of 7 candidates for #DelhiElections2020. Romesh Sabharwal to contest against Chief Minister Arvind Kejriwal from New Delhi seat. pic.twitter.com/9eosVmxmys
— ANI (@ANI) January 20, 2020
Former Congress MLAs Amrish Gautam and Bhisham Sharma, who had joined BJP earlier, have been given Congress tickets from Kondli and Ghonda constituencies respectively. https://t.co/3qOGfT7O9s
— ANI (@ANI) January 20, 2020