Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: अब फोकस दूसरे चरण पर, 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 सीटों पर होगी वोटिंग, देखिए पूरी लिस्ट
इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में रहे हैं। परिणाम 4 जून को आएंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर वोटिंग सम्पन्न हुई।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 20 Apr 2024 08:03:25 AM (IST)
Updated Date: Sat, 20 Apr 2024 08:04:24 AM (IST)
जानिए दूसरे चरण में एमपी और छत्तीसगढ़ की किन सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी।HighLights
- दूसरे चरण के लिए कुल 1210 प्रत्याशी मैदान में
- मथुरा समेत यूपी की 8 सीटों पर होगी वोटिंग
- एमपी की भी 7 सीटों पर होगा मतदान
एजेंसी, नई दिल्ली (Lok Sabha Elections 2024 Phase 2)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। अब नजर दूसरे चरण के मतदान पर है, जो 26 अप्रैल को होगा। चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, इस चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
बता दें, इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में रहे हैं। परिणाम 4 जून को आएंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर वोटिंग सम्पन्न हुई।
![naidunia_image]()
Voting In 89 Constituencies Across 13 States On April 26
- असम: करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नागांव और कलियाबोर
- बिहार: किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और भागलपुर
- छत्तीसगढ़: राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
- कर्नाटक:चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा
- केरल: कासरगोड, कन्नूर, वडकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मावेलिक्कारा, पथानामथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल, तिरुवनंतपुरम
- मध्य प्रदेश: टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
- महाराष्ट्र: बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी
- मणिपुर: आउटर मणिपुर
- राजस्थान: टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर,बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां
- त्रिपुरा: त्रिपुरा पूर्व
- उत्तर प्रदेश: अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा
- पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट
- जम्मू और कश्मीर: जम्मू