जिस बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा उस बूथ अध्यक्ष को दूंगा 51 हजार रुपये इनाम: कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजवयर्गीय ने जनता को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि मैं जहां भी रहा वहां मैंने विकास करवाया है।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Sun, 08 Oct 2023 09:34:32 PM (IST)
Updated Date: Sun, 08 Oct 2023 09:39:55 PM (IST)
- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्र.-एक से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने की घोषणाइंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्र.-एक से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का एक और विवादित बयान सामने आया है। इंदौर के वार्ड-पांच में जनसंपर्क के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा मैं उस बूथ अध्यक्ष को 51 हजार रुपये का नकद इनाम दूंगा।
मैं जानता हूं कि कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्र-एक में कोई काम नहीं किया है इसलिए मुझे विश्वास है कि कई बूथ ऐसे रहेंगे जहां कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा।
कैलाश विजवयर्गीय ने जनता को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि मैं जहां भी रहा वहां मैंने विकास करवाया है। विधानसभा क्षेत्र क्र.-चार में विधायक बना तो वहां विकास हुआ। इसके बाद विधानसभा क्षेत्र क्र.-दो और महू में विधायक रहने के दौरान विकास कार्य करवाए।
मैं इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्र.-एक को भी विकास में नंबर एक बनाऊंगा। कैलाश विजयवर्गीय इसके पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं। एक जगह प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि ऐसा कोई अधिकारी पैदा नहीं हुआ जो मेरी बात न माने।
![naidunia_image]()
इसके पहले उन्होंने कहा था कि मैं तो खुद चुनाव नहीं लड़ना चाहता था। मैंने सोचा था अब बड़े नेता हो गए कहां लोगों के हाथ जोड़ेंगे। इधर विजयवर्गीय के बयान को लेकर क्षेत्र क्र.-एक के विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र की जनता समझदार है। उनके वोट की कीमत नहीं लगाई जा सकती।