
MP Chunav 2023: इलेक्शन डेस्क, इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं की सभाओं का दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की सभाएं भी मध्य प्रदेश में हो रही हैं। मंडला में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सभा की, इसके पहले वे धार जिले के राजगढ़ से मध्य प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर चुकी हैं।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शाजापुर के कालापीपल और शहडोल के ब्यौहारी में जनसभा कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अक्टूबर को जबलपुर में सभा की थी, यह आचार संहिता लगने के पहले हुई थी। 2018 विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने 10, राहुल गांधी ने 19, योगी आदित्यनाथ ने 11 और मायावती ने 9 सभाएं की थीं। जिसमें कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 114 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं भाजपा ने 109 सीट, बसपा ने दो, समाजवादी पार्टी ने एक और एक पर निर्दलीय प्रत्याशी जीता था।
2018 में हुए चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहडोल, ग्वालियर, रीवा, छतरपुर, विदिशा, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंदसौर, इंदौर और झाबुआ में सभाएं की थीं। सभाओं में पीएम मोदी ने दिग्विजय सिंह की कांग्रेस सरकार के दौरान एमपी की स्थिति का जिक्र किया और भाजपा सरकार में हुए विकास कार्यों को गिनाया था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में शहडोल, सिवनी के बरघाट, मंडला, बुधनी, नसरुल्लागंज, मंडीदीप, विदिशा, रायसेन, सीहोर, दमोह, टीकमगढ़, सागर के देवरी, महू, खरगोन, धार, झाबुआ, उज्जैन, श्योपुर, सतना के चित्रकूट और इंदौर में सभा की थी। उस समय भी राहुल गांधी ने व्यापमं घोटाले और नोटबंदी से जनता को हुई परेशानियों का मुद्दा उठाया था।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2018 विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के खंडवा, धार के बदनावर, रतलाम के आलोट और ताल, सीहोर के आष्टा, इंदौर के एक नंबर विधानसभा, राऊ और महू, उज्जैन दक्षिण विधानसभा, भोपाल के बैरसिया, विदिशा के गंजबासौदा और सागर के खुरई में जनसभा को संबोधित किया था।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने रीवा, सिंगरोली, दमोह, पथरिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, बालाघाट और भोपाल में चुनावी सभाएं की थीं।