लातूर। Latur City Election Result 2019 Shailesh Govindkumar Lahoti Vs Amit Vilasrao Deshmukh: 1957 के बाद से अब तक महज दो बार लातूर सीट हारने वाली कांग्रेस इस बार भी इस सीट पर जीत का परचम लहराने की तरफ बढ़ रही है। 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों की वोटिंग के बाद आज सुबह से जारी मतगणना में लातूर विधानसभा सीट पर महाराष्ट्र के दिवंगत पूर्व CM विलास राव देशमुख के बेटे अमित देशमुख चुनाव लड़ रहे हैं और अब तक आए रुझानों में आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस ने तीसरी बार उन्हें इस सीट से टिकट दिया है। अमित वर्तमान में भी यहां से विधायक हैं। उनके सामने भाजपा ने शैलेष गोविंद कुमार लाहोटी को उनके सामने मैदान में उतारा है। बता दें कि लातूर सीट पर लंबे अर्से से देशमुख परिवार का दबदबा रहा है। विलास राव देशमुख के बाद उनके बेटे अमित विलासराव देशमुख साल 2009 और 2014 में इस सीट से चुनाव जीतकर विधायक बन चुके हैं। एक बार फिर वे चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। अमित देशमुख ने पिछले चुनाव में शैलेष लाहोटी को बड़े अंतर से हराया था। अब इस चुनाव में एक बार फिर दोनों ही उम्मीदवार आमने-सामने हैं। 24 अक्टूबर को नतीजे आने के बाद खुलासा होगा कि इस बार वोटरों का ऊंट किस करवट बैठा।
लातूर का क्षेत्र देशमुख परिवार का रहा है गढ़
महाराष्ट्र के कद्दावर नेता रहे विलासराव देशमुख के निधन के बाद उनकी विरासत अमित देशमुख ने संभाली है। उनके भाई धीरज देशमुख भी विधायक हैं। लातूर सीट से अमित देशमुख लगातार दो बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। साल 2014 में अमित देशमुख को जहां 119656 वोट मिले थे वहीं उनके प्रतिद्वंदी रहे भाजपा के शैलेष गोविंद कुमार लाहोटी को 70191 मत मिले थे। इसी तरह साल 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ते हुए अमित देशमुख को 113006 वोट हासिल हुए थे, वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीएसपी उम्मीदवार मोहम्मद खान पठान को 23526 वोट मिले थे।