दिग्गज अभिनेता Dharmendra कानूनी पचड़े में फंसे..., गरब धरम ढाबा का लालच देकर Delhi के व्यापारी को ठगा
89 वर्षीय अभिनेता धर्मेंद्र और दो अन्य पर दिल्ली के बिजनेसमैन सुशील कुमार ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि धर्मेंद्र के रेस्टोरेंट गरम धरम ढाबा में निवेश का लालच दिया गया। पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया, और दस्तावेजों से लेन-देन का प्रमाण पाया।
Publish Date: Tue, 10 Dec 2024 11:10:50 AM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Dec 2024 11:28:32 AM (IST)
धर्मेंद्र की मुसीबतें बढ़ीं। (फाइल फोटो)एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Dharmendra Summoned By Delhi Court: 89 साल के अभिनेता धर्मेंद्र 'गरम धरम ढाबा' नाम से रेस्टोरेंट फ्रैंचाइजी के मालिक हैं। इस बिजनेस ने उनको कानूनी पचड़े में फंसाकर मानसिक तनाव दे दिया है। धर्मेंद्र व दो अन्य पर दिल्ली के एक बिजनेसमैन ने पटियाला हाउस कोर्ट में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। इसको लेकर समन भी जारी हो चुका है।
बिजनेसमैन सुशील कुमार का आरोप है कि धर्मेंद्र के रेस्टोरेंट गरम धरम ढाबा में निवेश का लालच दिया गया। ऐसे
कोर्ट ने समन जारी करते हुए कहा कि दस्तावेजों को देखकर साफ पता चलता है कि दोनों के बीच लेने-देन गरम धरब ढाबा को लेकर हुआ है। आरोपी धरम सिंह देओल की तरफ से ही सह आरोपी ये डील कर रहा है। 9 अक्टूबर 2020 को इस मामले में एक एफआईआर दर्ज कराने की मांग कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इस दौरान कोर्ट ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए सबूत पेश करने को कहा था।
क्या है पूरा मामला
- शिकार्यकर्ता सुशील कुमार का आरोप है कि धर्मेंद्र सिंह देओल की बात लेकर सह आरोपियों ने उनसे संपर्क कर कहा कि वह NH-24/NH-9, उत्तर प्रदेश पर “गरम धरम ढाबा” की फ्रैंचाइज में निवेश करें। आरोपियों ने पैसों का लालच देकर दावा किया कि कनॉट प्लेस (दिल्ली) और मुरथल (हरियाणा) की आउटलेट्स हर महीना का 70-80 लाख रुपये तक कमा रही हैं।
- इस आरोपियों ने प्रस्ताव रखा कि वह 41 लाख रुपये का निवेश करें, जिस पर उनको 7 फीसदी का लाभ और आउटलेट्स को खोलने में पूरी सहायता की जाएगी। उनसे कहा गया कि वह 63 लाख रुपये और टैक्स निवेश करने के साथ आउटलेट्स के जमीन का इंतजाम कर लें। उनको एक डॉक्यूमेंट दिया गया, जिसमें 31 जनवरी 2019 तक 63 लाख रुपये का भुगतान करने की बात लिखी गई थी।
उसी दिन कुमार की तरफ से 17 लाख 70 हजार रुपये का चेक दिया गया, जिसकों आरोपियों ने भुना लिया था। अमरोहा के गजरौल में जमीन भी खरीद ली थी। आरोपियों से जमीन का निरीक्षण और डील को आगे बढ़ाने की बात कही गई, तो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। उनसे लगातार संपर्क करने कोशिश की, तो धमकी देते हुए कहा कि अब कॉल किया तो गंभीर परिणाम होंगे।