Actress Janki Bodiwala: क्या आप सीन में असली में यूरिन कर सकती हैं… डायरेक्टर ने रखी थी डिमांग, एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला का खुलासा
Actress Janki Bodiwala: जानकी बोदीवाला ने अजय देवगन के साथ फिल्म ‘शैतान’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म 2023 में गुजरात में बनी फिल्म ‘वश’ का रीमेक थी। ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
Publish Date: Sat, 17 May 2025 01:21:12 PM (IST)
Updated Date: Sat, 17 May 2025 01:21:12 PM (IST)
एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला (फाइल फोटो)HighLights
- फिल्मफेयर के साथ चर्चा में जानकी ने किया खुलासा
- निर्देशक कृष्णदेव याज्ञनिक ने एक्ट्रेस से पूछा था…
- हालांकि, ऐसा वास्तव में संभव नहीं हो सका
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर (Actress Janki Bodiwala)। एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला ने हाल ही में गुजराती फिल्म 'वश' की शूटिंग के दौरान का एक हैरान करने वाला खुलासा किया। 'वश' फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी और इस पर बॉलीवुड फिल्म 'शैतान' का रीमेक बना था।
जानकी बोदीवाला ने बताया कि 'वश' फिल्म में एक सीन है, जहां डर के कारण उनका यूरिन निकल जाता है। इस सीन की शूटिंग के दौरान निर्देशक कृष्णदेव याज्ञनिक ने एक्ट्रेस से पूछा था कि क्या वह असली में पेशाब कर सकती हैं।
जानकी ने बताया कि एक एक्टर के तौर पर वह खुश थीं कि वह कुछ ऐसा कर सकती हैं जो पहले कभी ऑनस्क्रीन नहीं किया गया। हालांकि, बाद में फिल्म में ऐसा असल में नहीं हुआ।
फिल्मफेयर के साथ एक चर्चा में जानकी बोदीवाला ने उस सीन के बारे में बताया जहां उनका किरदार भूत-प्रेत से ग्रस्त था और अपने पिता को स्थिति को बदतर बनाने से रोकने के लिए यूरिन कर देती है।
![naidunia_image]()
जानिए खास सीन के बारे में क्या कहा एक्ट्रेस ने
- उस खास सीन के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने गुजराती वर्जन किया था, और मुझे वहां भी वही सीन करना था। जब हम वर्कशॉप कर रहे थे, तो निर्देशक ने मुझसे पूछा, क्या तुम इसे असली में कर सकती हो? पेशाब वाला सीन। इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा।’
- ‘... और मैं इसे लेकर बहुत खुश थी। जैसे, वाह! एक एक्टर होने के नाते, मुझे इसे ऑनस्क्रीन करने का मौका मिल रहा है। ऐसा कुछ जो आज तक किसी ने नहीं किया।’
- ‘...लेकिन बाद में, कई कारणों से ऐसा संभव नहीं हो सका और इसमें कई रीटेक लगते। सेट पर व्यावहारिक रूप से ऐसा करना संभव नहीं होता। इसलिए हमने इसे करने का दूसरा तरीका ढूंढा।’
- ‘मैं खुश थी कि मुझे ऐसी चीजें करने को मिल रही हैं जो मैं असल जिंदगी में नहीं कर सकती। और वह सीन सचमुच मेरा पसंदीदा सीन है। और उस सीन की वजह से ही मैंने उस फिल्म के लिए हामी भरी थी।’
'शैतान' ने कमाए थे 200 करोड़ से ज्यादा
2023 की गुजराती फिल्म 'वश' में हितेन कुमार, हितु कनोडिया, नीलम पांचाल, आर्यन संघवी और रोनक मदगुट भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। रिलीज होने के बाद, फिल्म को बॉलीवुड में 'शैतान' के रूप में रीमेक किया गया, जिसमें अजय देवगन, ज्योतिका और आर. माधवन ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं।
विकास बहल द्वारा निर्देशित और अजय देवगन, विकास बहल, ज्योति देशपांडे, अभिषेक पाठक, कुमार मंगत, कुमार मंगत पाठक द्वारा निर्मित 'शैतान' ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जिससे यह एक हिट फिल्म बन गई। यह वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है।