पूनम ढिल्लों को मिल गई है फिल्म, यह है नाम
मजेदार ढंग से पूनम ने अपनी वापसी की ट्वीट किया है।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 19 Feb 2019 04:44:36 PM (IST)
Updated Date: Tue, 19 Feb 2019 04:54:40 PM (IST)
एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों चार साल बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। वे फिल्म 'जय मम्मी दी' में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। इसको लेकर पूनम ढिल्लो ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। वे लिखती हैं 'सब मुझसे पूछा करते थे कि मेरी अगली फिल्म कब आएगी। तो उन्हें बताना चाहती हूं कि 'जय मम्मी दी' मेरी अगली फिल्म होगी जो कि इस साल 12 जुलाई को रिलीज होगी।' आपको बता दें कि, चार साल पहले वे फिल्म डबल टी ट्रबल नामक में नजर आई थी। इस फिल्म में ही मैन धर्मेंद्र भी थे।
पूनम ढिल्लों ने 'सवेरे वाली गाड़ी', 'कर्मा' और 'तेरी मेहरबानियां' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है। अब वे एक बार फिर चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। नवजोत गुलाटी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जय मम्मी दी' एक लाइट कॉमेडी फिल्म है जिसमें 'प्यार का पंचनामा 2' के एक्टर सनी सिंह और सोनाली सहगल अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म में सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लों दोनों ही मां का किरदार निभाती दिखाई देंगी।