एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लगभग 20 दिनों की रहस्यमयी खामोशी और खाली ट्वीट्स के बाद पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान तनाव पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया।
अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता का उल्लेख करते हुए, उन्होंने आतंकियों की क्रूरता और सेना की जवाबी कार्रवाई पर भावुक पोस्ट साझा की।
T 5375 -
छुट्टियाँ मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद…
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 10, 2025
अमिताभ ने 7 मई को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब थी, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी।
उन्होंने लिखा कि दे दिया सिंदूर!!! ऑपरेशन सिंदूर!!! जय हिंद, जय हिंद की सेना। तू न थमेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, तू न झुकेगा कभी. अग्निपथ!"
अमिताभ ने भारतीय सेना और सरकार की कार्रवाई को "शानदार विचार" बताया, जो न केवल सैन्य जवाब था, बल्कि विधवाओं के सम्मान की बहाली का प्रतीक भी था।