कॉमेडियन Bharti Singh और उनके राइटर पति हर्ष लिम्बाचिया ने इस साल बेबी प्लानिंग का सोचा था लेकिन उनकी योजना अभी टल गई है। उन्होंने कोरोना वायरस के कारण फिलहाल बच्चे की प्लानिंग डिले कर दी है। अभी यह कपल लॉकडाउन में क्वॉरेंटीन में है और एक-दूसरे के साथ वक्त बिता रहा है। भारती सिंह ने बेबी प्लानिंग को लेकर टेली चक्कर को बताया, 'मैं मां बनना चाहती हूं। वास्तव में हर्ष और मैंने 2020 में परिवार बढ़ाने की योजना बनाई थी। सोचा था कि 2020 में 20-20 खेल लूं।'
उन्होंने कहा, 'हालांकि कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण, मैं कोई चांस नहीं लेना चाहती। मैं इस तरह के तनाव में बच्चे की योजना नहीं बना सकती। मैं चाहती हूं कि मेरा बच्चा स्वस्थ माहौल में आए। अभी, यहां तक कि एक अस्पताल का दौरा करना भी जोखिम भरा है और एक बार जब आप प्रेग्नेंट हो जाती हैं, तो आपको नियमित जांच के लिए डॉक्टर के पास जाना होगा। छोटे बच्चे के जीवन को खतरे में डालने की तुलना में एक साल और इंतजार कर सकती हूं।'
भारती और हर्ष की मुलाकात कॉमेडी सर्कस के सेट पर हुई थी। सात साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने 3 दिसंबर, 2017 को शादी कर ली।
इस साल, हर्ष के जन्मदिन पर भारती ने उनकी कलाई पर उनके नाम का टैटू गुदवाया था। यह देख हर्ष ने इंस्टाग्राम पोस्ट में इसके बारे में कहा, 'वाह क्या तोहफा है! वह इंजेक्शन भी नहीं ले सकती है और उसने मेरे लिए ये किया। यह मेरे प्यार का सबसे अच्छा उपहार है। सुंदर टैटू के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।'
View this post on InstagramA post shared by Haarsh Limbachiyaa (@haarshlimbachiyaa30) on
भारती और हर्ष ने बंद के दौरान भी अपने फैन्स को एंटरटेन करना नहीं भूले। इस कपल ने एक ऑनलाइन शो शुरू किया 'हम तुम और क्वॉरेंटीन। सीरीज को पूरी तरह से घर के अंदर शूट किया जाता है और लॉकडाउन के दौरान उनकी मजेदार गतिविधियां खूब हंसाती है।