Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर की हर हलचल पर दर्शकों की पैनी नजर है। हर प्रतिभागी पर नजर रखी जा रही है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि कौन विजेता बनने का दमखम रखता है। इस बीच, Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) और Hina Khan (हीना खान) ने तो अपना दांव चल दिया है। दोनों का मानना है कि निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) इस सीजन के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं। वैसे भी निक्की लगातार चर्चा में हैं। उनके पास भोलापन है तो बोल्ड अंदाज भी है। एजाज खान के साथ उनकी लव स्टोरी की चर्चा पहले ही दिन हो गई थी। शो का हिस्सा बनने के बाद से Nikki Tamboli की हॉट तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बता दें, सिद्धार्थ और हीना बिग बॉस के घर में सीनियर सदस्य हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला और हीना खान, दोनों की नजर में Nikki Tamboli इस सीजन के टॉप फाइव प्रतिभागियों में हो सकती है। उनकी नजर में Nikki Tamboli के पास अच्छी लुक के साथ ही अपनी बात को सबसे सामने रखने का लहजा और साफगोई है। उनके इस अंदाज को घर के बाकी सदस्यों ने भी सराहा है।
Nikki Tamboli को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही ऐसी चर्चा
Nikki Tamboli को सिद्धार्थ शुक्ला के रूप में एक बड़ा सहारा मिला है। लोगों ने देखा है कि किस तरह सिद्धार्थ कई बार Nikki Tamboli का साथ दे चुके हैं। हालांकि दोनों की दोस्ती देखकर सोशल मीडिया पर अलग तरह की चर्चा चल पड़ी है। यूजर्स का कहना है कि सिद्धार्थ शुक्ला और Nikki Tamboli, एक दूसरे फ्लर्ट कर रहे हैं। निक्की तंबोली और सिद्धार्थ शुक्ला का रेन डांस देखने के बाद ये बातें हो रही हैं। कुछ ने तो Nikki Tamboli को डुल्पिकेट शहनाज तक कह दिया है। शहनाज गिल पिछले बिग बॉस में थीं और सिद्धार्थ के साथ उनके अफेयर के किस्सा अब तक होते हैं। सिद्धार्थ कह रहे हैं कि उन्हें निक्की जैसी लड़की से ही शादी करना है।
View this post on InstagramA post shared by Biggboss14 (@biggboss.s14official) on
View this post on InstagramA post shared by Biggboss14 (@biggboss.s14official) on
View this post on InstagramA post shared by Biggboss14 (@biggboss.s14official) on
\
View this post on InstagramA post shared by Biggboss14 (@biggboss.s14official) on