Bigg Boss में आप अक्सर एक आवाज सुनते हैं जो घर में रहने वालों को बताती है कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं। साथ ही यही आवाज घरवालों को बिग बॉस के फैसले के बारे में जानकारी देती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पिछले 10 सालों से इस शो में सुनाई देने वाली यह आवाज किसकी है। हम आपको बताते हैं कि यह आवाज विजय विक्रम सिंह की है। Vijay Vikram Singh एक जानेमाने वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं साथ ही एक वेब सीरीज में एक्टिंग करते भी नजर आए हैं। जब विजय से Salman Khan के साथ मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो उनसे फैन्स की तरह मिलते हैं।
'पिंकविला' को विजय बताते हैं ''मैंने 2009 में अपने करियर की शुरुआत की थी। मुझे मेल मिला था कि मेकर्स को एक मेल वॉइस की जरूरत है और मैंने उन्हें अपनी सीडी भेजी। उन्होंने मुझे शॉर्ट लिस्ट किया और ऑडिशन के लिए बुलाया। दो दिन के भीतर ही उन्होंने मुझे कंफर्मेशन दे दिया और यह मेरे करियर का सबसे ऊंचा वक्त था।''
उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता लगा कि जैसे ही उन्हें खबर मिली कि वो बिग बॉस के लिए चुने गए हैं तो वो बच्चों की तरह उछल रहे थे। शो को लेकर उनसे जब पूछा गया तो विजय बोले ''सीजन 2 और तीन मैंने देखा था और मैं इससे इतना जुड़ गया था कि शो में मेरे पसंदीदा कंटेस्टेंट राजू श्रीवास्तव को जब घर से निकाला गया तो मैंने तय कर लिया था कि मैं शो नहीं देखूंगा। इसलिए इस शो से जुड़ना मेरे लिए बड़ी बात थी।''
वो और भी कई काम करते हैं जिनके बारे में सोशल मीडिया पर बात भी करते हैं। एक वॉइस आर्टिस्ट के रूप में मिली पहचान पर विजय कहते हैं ''मैंने कई दूसरे शो किए हैं और लोग मुझे जानते हैं। मुझे नहीं लगता कि मुझे पहचान नहीं मिली या रिकग्निशन नहीं मिली, लोग मुझे जानते हैं। किस्मत से पिछले साल फैमिली मैन रिलीज होने के बाद तो मुझे और पहचान मिल गई।''
विजय बिग बॉस में अपनी आवाज को लोगों द्वारा पहचानने पर कहते हैं ''कई लोग आते हैं और कहते हैं कि आप ही शो में आवाज देते हो। एक बार मॉरीशस में भी एक भारतीय ने आकर यही पूछा था। उसने कहा था कि मुझे आपका काम काफी पसंद है। यह काफी अच्छी फिलींग थी।''
अपने स्ट्रगल को लेकर विजय ने कहा ''संघर्ष तो किया लेकिन इतना नहीं कि भूखा तक रहना पड़े। खुद के टैलेंट को पहचानता नहीं था इसलिए पहले एमबीए कर जॉब की। मैंने पूरे बदलाव को इस तरह प्लान किया कि मुझे कम से कम संघर्ष करना पड़े।''